नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के 'मंत्री' कपिल मिश्रा ने पार्टी के मुखिया और सीएम अरविंद केजरीवाल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. राजघाट पर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर दो करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप लगाया है.


कपिल मिश्रा ने क्या आरोप लगाए ?
दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद कपिल मिश्रा राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, ''परसों 50 करोड़ के जमीन सौदे के लिए अरविंद केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लिए. मैंने उन्हें अपनी आंखों उन्हें पैसे लेते देखा.''


इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने रिश्तेदारों को पद देना, मनी लॉन्ड्रिंग और फंड में गड़बड़ी के आरोप भी लगाए. कपिल मिश्रा ने कहा, ''हमें भरोसा था कि एक आदमी ईमानदार है अरविंद केजरीवाल, जो कोई भ्रष्टाचार नहीं करवा सकता. भरोसा था कि बेटी को पद देने का केस और मनी लॉन्ड्रिंग का केस जब केजरीवाल की जानकारी में आएगा, तो वह सब ठीक कर देंगे.''


केजरीवाल को अपनी आंखों से पैसा लेते हुए देखने के बाद मैं पूरी रात सो नहीं सका. मैंने अगले दिन केजरीवाल जी कहा कि आप विधायकों की एक बैठक बुलाइए और बताइए कि ये किसका पैसा और कहां से आया.


कपिल ने आगे कहा, "उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसके बाद मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं एसीबी को इसके बारे में बताऊं. मेरे एसीबी को चिट्ठी लिखने के बाद मुझे पद से हटा दिया गया.''


कपिल मिश्रा के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
कपिल मिश्रा के आरोपों पर जवाब देने के लिए मनीष सिसोदिया सामने आए. मनीष ने कहा, '' जो भी आरोप उन्होंने लगाए वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. उनके आरोप जवाब देने लायक तक नहीं हैं, कोई इस पर यकीन नहीं कर सकता. उन्होंने बिना सिर-पैर के ऊल-जुलूल आरोप लगाए हैं.''


बिना बताए मंत्री पद से हटाने के आरोप मनीष सिसोदिया ने कहा, ''कल शाम को मैंने कपिल मिश्रा जी को बुलाकर मंत्रीमंडल में फेरबदल की बात बतायी थी. उन्हें वजह भी बतायी थी कि सभी विधानसभा में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है. पानी की समस्या को लेकर सभी विधायक परेशान थे.''


बीजेपी ने कपिल मिश्रा के आरोप क्या कहा?
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ''ये आरोप नहीं है ये एक गवाही है. ये गवाही उनके एक बेहद करीबी मंत्री ने दी है. अरविंद केजरीवाल को इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.''


बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा, "लोग केजरीवाल का असली चेहरा देख रहे हैं. भ्रष्टाचार और पार्टी में गड़बड़ी की जो भी बात करता है उसके साथ ऐसा ही होता है.''


कांग्रेस ने कपिल मिश्रा के आरोप क्या कहा?
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ''केजरीवाल जी को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. हम मंगलवार से सिग्नेचर कैंपेन चलाएंगे, पांच दिन की इस कैंपेन के जरिए उन्हें 'राइट टू रिकॉल' की याद दिलाएंगे.''