Kannada Actress Ranya Rao Arrested: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार रात (03 मार्च,2025 ) को उन्हें हिरासत में लेने के बाद आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जांच में शामिल अधिकारियों के अनुसार, रान्या राव दुबई से एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट से आई थीं. लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के चलते वे पहले से ही रडार पर थीं. जब उनकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो पुलिस ने सघन तलाशी ली, जिसमें उनके पास बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ. अधिकारियों का मानना है कि रान्या राव सोने की तस्करी में शामिल थीं.
15 दिनों में 4 बार दुबई यात्रा बनी गिरफ्तारी की वजहपुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई जाने के कारण उन पर संदेह हुआ. जांच और पूछताछ के दौरान, पुलिस को उनके पास भारी मात्रा में सोना मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु पहुंचने के बाद, रान्या राव ने खुद को कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक की बेटी बताकर स्थानीय पुलिस से मदद लेने की कोशिश की.
DRI के अधिकारका बयानDRI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,"यह सिर्फ एक अकेली घटना नहीं हो सकती. हमें शक है कि यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा मामला है. हम इस पूरे रैकेट की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं."
पुलिस कर रही है गहन जांचअब अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उनके IPS रिश्तेदार या अन्य किसी पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी थी या वे किसी तरह से गुमराह किए गए थे. गिरफ्तारी के बाद रान्या राव को पूछताछ के लिए बेंगलुरु के HBR लेआउट में स्थित DRI मुख्यालय ले जाया गया. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वे अकेले इस तस्करी को अंजाम दे रही थीं या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थीं. मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी जल्द सामने आ सकती है.