30 मई, 2023 को सुबह 8:01 बजे, www.abplive.com पर एक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसमें कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील श्री प्रदीप राय को पूछताछ के लिए एसटीएफ ने बुलाया था. लेख में आगे दावा किया गया कि श्री राय किसी संजय राय शेरपुरिया के रिश्तेदार हैं और उनकी कंपनियों में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. यह जानकारी पूरी तरह गलत थी. लेख को उसी दिन सुबह 8.05 बजे हटा दिया गया. हमें इस त्रुटि पर गहरा खेद है और हम इस लेख के कारण हुई किसी भी परेशानी के लिए श्री प्रदीप राय, उनके परिवार और दोस्तों से बिना शर्त माफी मांगते हैं.
Clarification: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील प्रदीप राय को लेकर छपी गलत खबर पर एबीपी का स्पष्टीकरण
एबीपी लाइव डेस्क | 05 Mar 2025 03:12 PM (IST)
.
SC के वकील प्रदीप राय के बारे में छपी गलत खबर का पूरा स्पष्टीकरण