Donald Trump On Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (5 मार्च, 2025) को संसद को संबोधित किया. कांग्रेस में दिए गए संयुक्त संबोधन के दौरान ट्रंप ने एलन मस्क और DOGE के उनके नेतृत्व की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने मस्क के सरकारी खर्च को कम करने और मुद्रास्फीति से निपटने के प्रयासों के बारे में भी बताया.
ट्रंप ने DOGE के लिए अपने लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा, "मुद्रास्फीति से निपटने के लिए, हम न केवल ऊर्जा की लागत को कम करेंगे, बल्कि हम टैक्स पेयर्स के पैसे की हो रही बर्बादी को भी रोकेंगे." इसके बाद ट्रंप ने कहा, “DOGE का नेतृत्व एलन मस्क कर रहे हैं, जो आज रात गैलरी में हमारे साथ मौजूद हैं.”
‘बहुत मेहनत कर रहे हैं एलन’
ट्रंप के एलन मस्क का नाम लेने के बाद वह अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और शरमा गए. इस दौरान वहां मौजूद सांसदों और उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर उनका का स्वागत किया. ट्रंप ने आगे कहा, "धन्यवाद, एलन. वह बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं थी."
संबोधन के दौरान बाइडन की आलोचना
ट्रंप ने चैंबर के डेमोक्रेटिक पक्ष को भी संबोधित किया और कहा कि, "यहां हर कोई मस्क की सराहना करता है, ऐसा मेरा मानना है. वे बस इसे स्वीकार नहीं करना चाहते हैं." संबोधन के दौरान ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति रहे. अमेरिका को मुझपर भरोसा है और अब अमेरिका को कोई नहीं रोक सकता है. बाइडेन के कानून विकास में बाधा डालते थे. उनके राष्ट्रपति रहते हुए आर्थिक व्यवस्था खराब हुई, अवैध घुसपैठ को बढ़ावा मिला.
यह भी पढ़ें- 'इंडियंस आर बैड', भारतीय मूल की नर्स संग अमेरिका में क्रूरता, कॉलरबोन टूटी, चेहरे पर फ्रैक्चर