Latest Crime News: झारखंड से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां के खूंटी जिले में 20 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति ने भूमि विवाद को लेकर अपने 24 वर्षीय रिश्तेदार का सिर कलम कर दिया. इस वारदात में इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी के दोस्तों ने कटे हुए सिर के साथ ‘सेल्फी’ ली.


पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना हाल में मुर्हू इलाके में हुई. मृतक के पिता दसाई मुंडा की ओर से 2 दिसंबर 2022 को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी समेत छह लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.


वारदात के वक्त घर पर अकेला था बेटा


प्राथमिकी में 55 वर्षीय मुंडा ने कहा है कि उसका बेटा कानू मुंडा एक दिसंबर को घर पर अकेला था. उस वक्त परिवार के बाकी सदस्य खेतों में काम करने गए थे. घर लौटने पर ग्रामीणों के जरिये पता चला कि उनके भतीजे सागर मुंडा और उसके दोस्तों ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया है. वह फौरन हरकत में आए और पुलिस की टीम जांच में जुट गई.


पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी


मुर्हू पुलिस थाना के प्रभारी चूडामणि टुडु ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अमित कुमार की अगुवाई में पुलिस का एक दल गठित किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद काने का धड़ कुमांग गोपला वन में और सिर 15 किमी दूर दुलवा तुंगरी इलाके से पुलिस टीम ने बरामद कर लिया.


जमीन को लेकर पुराना था विवाद


इस केस में जांच कर रही टीम के सीर्ष अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने कटे हुए सिर के साथ सेल्फी (मोबाइल फोन के जरिये तस्वीर) ली थी. उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपी के परिवार के बीच एक भूखंड को लेकर लंबे समय से विवाद है, इस विवाद को कई बार सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिम सहमति नहीं बनी.


ये भी पढ़ें


Congress: कांग्रेस ने कई राज्यों में बदले प्रभारी, राजस्थान में अजय माकन की जगह इस नेता को मिली जिम्मेदारी