Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) ने आज विभिन्न स्थानों से 12 किलो विस्फोटक, 6 आईईडी (IED) 500 से ज्यादा गोलियां बरामद की इसके अलावा अन्य विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है.
सीआरपीएफ के एक आला अधिकारी ने बताया कि बल की 158 वीं बटालियन को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ देश विरोधी तत्व बड़ी वारदात करने की फिराक में है. इनमें से कुछ लोगों के पास गोला-बारूद और हथियार भी मौजूद हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ ने राज्य पुलिस बल के साथ मिलकर अनेक जगहों पर सघन छापामारी अभियान चलाया.
कितनी गोलियां बरामद की गई है?इस अभियान के तहत झारखंड के थाना सेरनडाग के अंतर्गत ग्राम सभा चौपाल जिला लोहरदगा में 289 गोलियां बरामद हुई. अधिकारी के मुताबिक लोहरदरगा के ही गांव जुड़नी में छापेमारी के दौरान 132 गोलियां बरामद हुई. इसके बाद जब इसी जिले के गुनी गांव में छापेमारी की गई तो वहां से 6 आईईडी बरामद हुई. प्रत्येक आईईडी 2 किलोग्राम की बताई गई है.
विस्फोट करने वाले सभी सामान हुए हैं बरामदतलाशी के दौरान अधिकारियों को इसके साथ ही विस्फोट करने में काम आने वाला दो बंडल तार और एम सील के 40 पैकेट बरामद हुए. अधिकारियों को शक है कि संभवत इन आईईडी (IED) के जरिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, 24 घंटे में 3 एनकाउंटर, मार गिराए 4 आतंकी
BJP का साउथ प्लान! हैदराबाद में होगा PM Modi का मेगा रोड शो, देना चाहती है ये मैसेज