रांचीः देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा धीरे-धीरे 3 करोड़ के पास पहुंच रहा है. वहीं दूसरी लहर के थमने के बीच कुछ राज्यों को कोरोना वैक्सीन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि राज्य में सरकार कोविड के खिलाफ संघर्ष में जुटी हुई है और सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को जीतेंगे.


सभी के सहयोग से जीतेंगे कोरोना से जंगः सोरेन


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कोविड के खिलाफ जंग जारी है और सरकार की ओर से कोरोना महामारी की रोकथाम, बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में सरकार को विभिन्न संगठनों और राज्यवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है और सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जारी जंग को उनकी सरकार जीतेगी.


राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सोरेन को आईसीआईसीआई बैंक की सीएसआर इकाई- आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओऱ से कोविड से संबंधित चिकित्सिकीय उपकरण सौंपे गए. मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया.


झारखंड में दी गई 45 लाख से ज्यादा डोज


उन्होंने कहा, ‘‘सभी के सहयोग से हम निश्चित तौर पर कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने में कामयाब होंगे.’’ आईसीआईसीआई बैंक के आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक एंबुलेंस, 73 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सात वेंटिलेटर समेत अन्य उपकरण दिए.


बता दें कि झारखंड में अभी तक कुल 3 लाख 40 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. वहीं राज्य में अभी तक कुल 45 लाख 45 हजार 540 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं. इसमें 38 लाख 2 हजार 739 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 7 लाख 42 हजार 801 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.


 


इसे भी पढ़ेंः
भारत में अभी बच्चों और 18 साल से ऊपर वालों के लिए कितनी वैक्सीन पर चल रहा है काम? PM मोदी ने देश को बताया


 


 


PM के फ्री वैक्सीन देने के एलान पर मनीष सिसोदिया बोले- सुप्रीम कोर्ट का आभार...