जमशेदपुर: कोरोना के इस संकट काल में बहुत सी ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं जो आने वाले भविष्य में समाज के भीतर एक खाई बनाने का काम कर रही हैं. इसी तरह की एक घटना झारखंड की औद्योगिक राजधानी माने जाने वाले शहर जमशेदपुर में देखने को मिली. जहां कुछ फल विक्रेताओं ने धर्म विशेष के प्रतीक चिन्हों के साथ दुकान लगाई थी. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार पर द.प्र.स. की धारा 107 के तहत मुकदमा दर्ज कर पोस्टर हटवाए.
ये पहला मामला नहीं है जहां कोरोना के बाद किसी धर्म विशेष के पक्ष या विपक्ष में रहना जताने के लिए उन्माद फैलाया गया है. चाहे पालघर की घटना हो या फिर जमातियों का उत्पात हो, दिल्ली में मौलाना साद का भड़काऊ भाषण या इसी तरह का कोई और काम हो. इससे ना सिर्फ स्वस्थ समाज के बीच में खाई बढ़ती जा रही है बल्कि आने वाले दिनों में तस्वीरें और चिंताजनक हो सकती हैं.
ऐसे में न सिर्फ समाज को जोड़ने वाली शक्तियों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है बल्कि केंद्र और राज्य सरकार को भी बड़े स्तर पर आपसी समन्वय की जरूरत है. फिलहाल अगर झारखंड में शनिवार की शाम तक कोरोना मरीजों की बात करें तो पूरे राज्य में कुल 66 मरीज कोरोना के पाए गये हैं जिनमें आधे से ज्यादा मरीज राजधानी रांची में ही देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: फिर मदद के लिए आगे आए वरुण धवन, 5 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद का ऐलान
आपके पास हैं Apple डिवाइस तो हो जाएं सावधान! नोटिफिकेशन भेजकर सिस्टम क्रैश कर रहे हैं हैकर