बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने एक बार फिर से कोरोना वायरस के कारण परेशानियों का सामना कर रहे मजदूरों की मदद का ऐलान किया है. वरुण धवन ने फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के 32 अलग-अलग प्रोफाइल से जुड़े करीब पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों के लिए रुपये दान किए हैं.

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से वे बेरोजगार हो गए हैं. अभिनेता ने अपने 33वें जन्मदिन के अवसर पर यह नेकी की. उनका शुक्रवार को जन्मदिन था.

ट्विटर पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीइ) के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने अभिनेता के जन्मदिन पर उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया.

वीडियो में पंडित कह रहे हैं, "फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज, अभिनेता वरुण धवन को फिल्म और टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी कर्मचारियों के लिए दान देने के लिए धन्यवाद देना चाहता है. आज उनका जन्मदिन है और फिल्म उद्योग के पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों की ओर से, जो 32 क्राफ्ट से संबंधित हैं, मैं उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भगवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखें वरुण जो आपने आगे आकर दिहाड़ी मजदूरों की मदद की, वे वास्तव में हमारे उद्योग में बहुत मायने रखते हैं."