Jawaharlal Nehru University: दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) किसी न किसी वजह से विवादों में रहती है और अलग-अलग मुद्दों को लेकर यहां होने वाले प्रदर्शन (Protest) भी चर्चा में रहते हैं. बीते गुरुवार रात को फिर एक बार जेएनयू से प्रदर्शन की खबर आई है. हालांकि, इस बार प्रदर्शन छात्र नहीं कर रहे थे बल्कि यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) ने किया है.  

Continues below advertisement

जेएनयू के सुरक्षाकर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी एजेंसी के तकरीबन 350 सुरक्षाकर्मियों को बीते 3 महीने (3 Months) से सैलरी (Salary) नहीं मिली है. जिस वजह से आखिरकार परेशान होकर ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Guard) ने प्रदर्शन के लिए गुरुवार रात ताक़रीबन 9:30 बजे जेएनयू के मुख्य गेट को बंद कर दिया और वहीं बैठकर नारे लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, जेएनयू के कुछ छात्रों ने भी सीक्योरिटी गार्ड्स का समर्थन किया. 

शुक्रवार दोपहर तक का दिया अल्टीमेटम यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी का ज़िम्मा एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के पास हैं. रात करीब 1 बजे तक प्रदर्शन चला और जेएनयू प्रशासन से बात होने के बाद अल्टीमेटम देकर फिलहाल प्रदर्शन को रात खत्म कर दिया गया था. जेएनयू के एक सेक्युरिटी गार्ड के मुताबिक, "3 महीने से सैलरी ना मिलने की वजह से बहुत परेशानी हो रही हैं. घर का किराया नहीं दे पा रहे हैं. इस वजह से उनको मकान मालिक हEर रोज परेशान करता है. पैसों की तंगी से परेशान होकर सभी सिक्योरिटी गार्ड ने गुरुवार रात प्रदर्शन किया." 

Continues below advertisement

सिक्योरिटी गार्ड्स की तरफ से जेएनयू प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया गया की अगर शुक्रवार दोपहर तक 2 महीने की सैलरी नहीं दी गई तो कोई सिक्योरिटी गार्ड दोपहर बाद ड्यूटी पर नहीं जाएगा. 

यह भी पढ़ें.

UNSC: 'हम एक और 9/11 या 26/11 नहीं होने दे सकते', UNSC में बोले एस जयशंकर, चीन-पाक पर वार