Japan India Maritime Exercise 2022: पूरी दुनिया इस समय भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ताकत देख रही है. बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में भारत (India) और जापान (Japan) के बीच छंठा समुद्री अभ्यास (Maritime Exercise) चल रहा है. इस अभ्यास की मेजबानी भारतीय नौसेना कर रही है. यह मैरीटाइम अभ्यास 11 सितंबर को शुरू हुआ था.


इस समुद्री अभ्यास में भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व तीन स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित युद्धपोत (Warships) कर रहे हैं. भारतीय नौसेना के मुताबिक, गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर रणविजय, फ्लीट टैंकर ज्योति, ऑफशोर गश्ती जहाज सुकन्या, पनडुब्बियां, मिग-29के लड़ाकू विमान, लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान और जहाज से चलने वाले हेलीकॉप्टर इस अभ्यास में शामिल हैं. भारत-जापान ने पिछले वर्ष यह समुद्री अभ्यास 6 से 8 अक्टूबर के बीच अरब सागर में किया था. समुद्री सुरक्षा सहयोग के तहत दोनों देशों ने 2012 में  जिमेक्स (JIMEX) श्रृंखला की शुरुआत की थी.  



'काकाडू 2022' में भी भारतीय नौसेना दिखा रही जौहर


दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में 'काकाडू 2022' समुद्री अभ्यास शुरू हो चुका है. इसे बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास कहा जा रहा है, जो 12 सितंबर को शुरू हुआ और अगले दो हफ्तों तक चलेगा. भारत भी इसमें शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय नौसेना का युद्धपोत सतपुड़ा और गश्ती जहाज पी-8 आई ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में पहुंच चुके हैं. इस अभ्यास में 20 से ज्यादा देशों के तीन हजार जवान हिस्सा ले रहे हैं.


पिछले काकाडू युद्धाभ्यासों में जिन देशों ने भाग लिया, उनमें भारत के अलावा, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, चीन, अमेरिका, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, ब्रुनेई, तिमोर-लेस्ते, टोंगा, हांगकांग, कनाडा, कंबोडिया, वियतनाम, फिजी, यूएई, कुक आइलैंड और चिली शामिल हैं.


पिछले महीने डार्विन में ही 'पिच ब्लैक' नामक हवाई युद्धाभ्यास में भी भारत शामिल हुआ था. भारतीय वायुसेना के दल में 100 से ज्यादा जवान शामिल थे. बता दें कि एक से सात सितंबर तक रूस ने वोस्तोक 2022 सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना को भी आमंत्रित किया था लेकिन भारत ने खुद को इससे अलग कर लिया था.


ये भी पढ़ें


गोगरा-हॉटस्प्रिंग से पीछे हटी चीन की सेना, डेमचोक-देपसांग में तनाव बरकरार, क्या मोदी-जिनपिंग मुलाकात से बनेगी बात


India Sri Lanka Ties: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया श्रीलंका के तमिलों को सत्ता सौंपने वाला मुद्दा, 13वें संशोधन को लागू करने की अपील