J&K Kishtwar Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में 8 लोगों की जान चली गई. ये हादसा किश्तवाड़ जिले के चटरू में हुआ जहां एक कार खाई में गिर गई. घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तीन घायलों को गंभीर हालत में पीएचसी चटरू में शिफ्ट किया है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. 

अधिकारी ने बताया कि चिंगम से चटरू यात्रियों को ले जा रही एक एसयूवी दोपहर करीब सवा तीन बजे गांव बोंडा के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. उन्होंने कहा कि पहाड़ी सड़क से वाहन के खाई में गिरने के तुरंत बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय ग्रामीणों सहित बचाव दल मौके पर पहुंचा. किश्तवाड़ के डीसी देवांश यादव ने कहा कि एक छोटी बच्ची समेत 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. मेडिकल टीम घायलों का इलाज कर रही है. हम आवश्यक मुआवजा प्रदान करेंगे.

पांच लोग मौके पर मृत मिले

उन्होंने बताया कि पांच लोगों को मौके पर ही मृत पाया गया और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. तीन और घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत भट घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. 

हादसे पर गुलाम नबी आजाद ने दुख जताया

इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू में एक भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इस दुखद हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मैं दुआ करता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं." 

पूर्व मंत्री ने की मुआवजे की मांग

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने भी इस दुर्घटना पर दुश जताया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते कहा कि आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं राज्य के पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने दुर्घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को तत्काल अनुग्रह राशि देने की मांग की. 

ये भी पढ़ें- 

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, शोपियां में लश्कर के 2 आतंकियों को किया ढेर

Kutch Road Accident: कच्छ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत, दो लोग घायल