Owaisi Attack On Modi Government: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सैनिकों (Soldiers) की शहादत का बदला कब लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पर भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि चीन (China) हमारे लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में जमीन अपने कब्जे में ले रहा है और आप किसी का गुणगान करने में लगे हुए हैं.
दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी एक किताब के विमोचन पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों में पीएम मोदी ने बीजेपी को किस तरह मजबूत किया है ये इस किताब में लिखा है. उन्होंने कहा कि लेखक ने पीएम मोदी के संगठनात्मक कौशल को उजागर करने का एक सार्थक प्रयास किया है. इसी बात को लेकर ओवैसी ने राजनाथ सिंह और मोदी सरकार पर हमला किया है.
क्या कहा असदुद्दीन ओवैसी ने?
असदुद्दीन ओवैसी ने राजनाथ सिंह पर हमला करते हुए कहा कि अगर आप नहीं जानते तो बता देता हूं कि हमारे पास एक फुल टाइम रक्षा मंत्री है! उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह सर लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन हमारी जमीनों का हथिया रहा है. इस गुणगान की बजाय क्या आप हमें ये बता सकते हैं कि हमारे सैनिकों की शहादत का बदला कब लिया जाएगा? दुश्मन हमारे दरवाजे पर है और आप इन सभी बातों में समय बर्बाद कर रहे हैं.
चीन को खुश करना बंद करे सरकार
इसके अलावा ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक खबर को टैग करते हुए दूसरा ट्वीट (Tweet) किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि डेमचोक के बारे में नई रिपोर्ट एक बार फिर दिखाती है कि सरकार चीन (China) के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय हितों (National Interest) की रक्षा करने में नाकाम रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चीन को खुश करने की मौजूदा नीति (Policy) भी खत्म की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Namaz Controversy: घर पर सामूहिक नमाज़ पढ़ने पर छिड़ा विवाद, असदुद्दीन ओवैसी बोले-...तो क्या सड़क पर पढूं