Poonch Blast: कश्मीर के पुंछ के बालाकोट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों को एक धमाके की आवाज सुनाई दी. पुंछ पुलिस ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में धमाके की सूचना मिली. जानकारी के मुताबिक जिस जगह धमाका हुआ वहां से कुछ ही दूरी पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम चल रहा था. धमाके से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. लेकिन पास में खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है. 

घटना स्थल की जांच जारी पुंछ पुलिस के अधिकारी उस जगह पर पहुंचे जहां धमाका हुआ है. वहीं पुलिस ने धमाके वाली जगह और कार और आसपास के इलाकों की जांच की. पुंछ पुलिस ने कहा, "यह संभव है कि धमाका मक्के की फसल को नष्ट करने में लगे जंगली जानवरों को निशाना बनाकर किया गया हो. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है और टीम द्वारा जांच की जा रही है."

Independence Day 2022: अंग्रेजों ने भारत के 45 ट्रिलीयन डॉलर के संसाधनों पर कर दिया था हाथ साफ, अनमोल कोहिनूर हीरा समेत इन चीजों को चुराया

धमाके के बाद पंचायत अध्यक्ष ने तिरंगा फहरायाजानकारी के मुताबिक बालाकोट में पंचायत घर नाढ़ में स्वतंत्रता दिवस के मौके का कार्यक्रम चल रहा था, ध्वजारोहण कार्यक्रम की सारी तैयारियां की जा चुकी थीं. अभी ध्वजारोहण कार्यक्रम शुरू भाी नहीं हुआ था कि अचानक से कुछ ही दूरी पर धमाका हो गया. वहां मौजूद सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन इसके बावजूद पंचायत अध्यक्ष आफताब खान ने तिरंगा फहराया और स्कूली छात्रों द्वारा तैयार की गई मार्चपास्ट की सलामी ली.  

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर अटारी-वाघा सीमा पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया