Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को एक बार फिर सुरक्षाबलों (Army) ने नाकाम कर दिया है. नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) में आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. नौशेरा में दो दिनों के अंदर घुसपैठ की ये दूसरी बड़ी घटना है. 


वहीं, घुसपैठ की कोशिश की गई जगह के सामान्य क्षेत्र के सर्वेक्षण चल रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार, क्वाडकॉप्टर द्वारा सर्वेक्षण के दौरान दो घुसपैठियों के शव देखे गए हैं. बताय जा रहा है कि, क्षेत्र की और जांच की जा रही है. इससे पहले रविवार को भारत में आत्मघाती हमला (Suicide Attack) करने आए एक आतंकी (Terrorist) को सेना ने एलओसी (LOC) पर हुई मुठभेड़ के बाद धर-दबोचा था. एलओसी के नौशेरा सेक्टर में हुई इस मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी तबरक हुसैन (Tabarak Husain) घायल हो गया. खास बात ये है कि तबरक हुसैन दूसरी बार भारत में धर-दबोचा गया है.


मैं यहां मरने आया था- तबरक हुसैन, आतंकी 


इससे पहले 2016 में भी उसे गिरफ्तार किया गया था और 26 महीने की जेल काटने के बाद पाकिस्तानी सरकार को सौंप दिया गया था. रविवार को जब भारतीय सेना ने तबरक हुसैन को नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ करते हुए धर-दबोचा. गोली लगने के बाद वो चिल्लाने लगा कि मैं यहां मरने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया, भाईजान मुझे यहां से निकाल लो. खास बात ये है कि तबरक का भाई, मोहम्मद सईद भी दिसम्बर 2021 में नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार किया गया था. भारतीय सेना की गोली लगने से तबरक घायल हो गया.  


जेहादी करते हैं ऐसा...


सूत्रों के मुताबिक, जांच में पाया गया कि उसने हाल ही में अपने सीने, बगल और प्राईवेट पार्ट्स के बाल शेव करवाए थे. ऐसा इस्लामिक जेहादी आत्मघाती हमले से पहले करता हैं.


यह भी पढ़ें.


Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस आज लॉन्च करेगी भारत जोड़ो यात्रा का लोगो और कैंपेन, देर शाम तक पार्टी नेताओं ने लोगों के साथ किया मंथन


Double Murder in Delhi: राजधानी दिल्ली में डबल मर्डर से हड़कंप, जेजे कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग में दो लोगों की मौत