Narayan Rane On Uddhav Thackeray: केंद्रीय मंत्री (Central Minister) और बीजेपी नेता (BJP Leader) नारायण राणे (Narayan Rane) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha) में शिवसेना (Shivsena) के प्रदर्शन को लेकर रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से इस्तीफे देने की मांग की और दावा किया कि उनकी महा विकास आघाड़ी सरकार (MVA Government) अल्पमत में है. शिवसेना और ठाकरे के कटु आलोचक माने जाने वाले राणे ने संवाददाताओं (Reporters) से कहा कि चुनाव में शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार की हार मुख्यमंत्री के लिए शर्मिंदगी की बात है वो तो पार्टी के अध्यक्ष (Party President) भी हैं.


महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिये शुक्रवार को हुए चुनाव में शिवसेना के संजय पवार बीजेपी के धनंजय महादिक से हार गए. इन चुनाव में बीजेपी को तीन और एमवीए में शामिल दलों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस को 1-1 सीट पर जीत मिली.


अल्पमत में है सीएम उद्धव


राणे ने कहा कि उन्हें सत्ता में बनाए रखने के लिए आवश्यक वोट भी नहीं मिले. उन्हें एमवीए गठबंधन के वोट भी नहीं मिले. संजय राउत भी सिर्फ एक वोट की वजह से हार बचा पाए हैं. महा विकास आघाड़ी के 8 से 9 उम्मीदवार टूट चुके हैं. इसका मतलब यही है कि मुख्यमंत्री अल्पमत में हैं. आप (ठाकरे) इस्तीफा दें. वह महाराष्ट्र को 10 साल पीछे ले गए हैं. उन्होंने कहा कि बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत होती है आपके पास वो भी नहीं हैं. ऐसे में आपको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.


शिवसेना की दुर्गति होनी तय


नारायण राणे (Narayan Rane) ने शिवसेना (Shivsena) और उद्ध ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में शिवसेना को 20 सीटें भी नहीं आने वाली. उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना की दुर्गति होना तय है. उन्होंने ये विश्वास जताया है कि बीएमसी (BMC) समेत आगामी महानगरपालिका चुनावों में भी बीजेपी (BJP) की ही जीत होगी. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि उद्ध खुद को बाघ (Tiger) कहते हैं लेकिन उनके काम तो बकरियों (Goat) वाले भी नहीं हैं.


ये भी पढ़ें: Mumbai News: नारायण राणे का दावा, सीएम उद्धव ठाकरे का घर अवैध, बाला साहेब का नाम लेकर कह दी यह बड़ी बात


ये भी पढ़ें: 'बालासाहेब जिंदा होते तो कभी नहीं बनाते महाराष्ट्र का CM', केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का उद्धव ठाकरे पर निशाना