Ghulam Nabi Azad Jammu Visit: वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से अपने जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. आजाद इन दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. आजाद ने अपने इस जनसंपर्क अभियान के बारे कहा कि उन्होंने जम्मू (Jammu) की लगभग 35 से 40 विधानसभा क्षेत्रों के 400 से अधिक प्रतिनिधमंडलों से मुलाकात की है.

आजाद ने कहा कि उन सभी लोगों ने मुझे अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वह जो भी पार्टी बनाएंगे वे सभी उसका हिस्सा होंगे. आजाद ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसते हुए कहा कि वह इस बात को बहुत ही दृढ़ता से कह सकते हैं कि कांग्रेस के समय में जब वह कोई मीटिंग करते थे उसके मुकाबले उन्हें लोगों का चार गुना ज्यादा समर्थन मिल रहा है. 

बता दें कि कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद चार सितंबर को जम्मू पहुंचे थे. उन्होंने उसी दिन जम्मू में रैली करने के बाद तीन दिन तक जम्मू में अलग-अलग जिलों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नई पार्टी बनाने और जम्मू-कश्मीर के मुद्दों, समस्याओं पर विचार-विमर्श किया. जिसके बाद उन्होंने चिनाब घाटी के जिलों की तरफ रुख किया. 

लोगों की राय जान रहे आजाद

बता दें कि आजाद ने कल किश्तवाड़ा के द्राबशाला में एक रैली को संबोधित किया. आजाद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. जिसके लिए उन्हें लोगो का सहयोग चाहिए. वह जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की राय जान रहे हैं. लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. उन्होंने कहा वह लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद ही अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे. 

आजाद की पार्टी का एजेंडा

गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी का एजेंडा साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य एजेंडा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करवाना होगा. वहीं, लोकल लोगों की नौकरियां और भूमि के अधिकार सुरक्षित रखना भी उनकी पार्टी के एजेंडा में शामिल होगा. उन्होंन कहा कि उनकी पार्टी का एजेंडा जम्मू-कश्मीर के हर इलाके के साथ इंसाफ और महिलाओं को सम्मान दिलाना होगा. बता दें कि चिनाब घाटी के बाद गुलाम नबी आजाद कश्मीर का रुख करेंगे. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर का व्यापक दौरा करने के बाद ही वह अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे. 

इसे भी पढ़ेंः-

सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, कहा- जहां भी होगी AAP की सरकार, संविदा कर्मचारियों को करेंगे पक्का

Kangana Ranaut On Brahmastra: रणबीर-आलिया की फिल्म पर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कहा- 'अयान मुखर्जी ने फूंक दिए 600 करोड़'