Sambit Patra Slams Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड (Wayanad) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पादरी जॉर्ज पोन्नैया (George Ponnaiah) से मुलाकात मामले पर बीजेपी (BJP) नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने निशाना साधा है. दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी (Kanyakumari) में राहुल गांधी ने कैथोलिक पादरियों (Catholic Priests) से मुलाकात की थी. इस दौरान वह विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया से भी मिले.


राहुल के एक सवाल के जवाब में पोन्नैया ने कहा कि ईसा मसीह (Jesus Christ) ही वास्तविक भगवान है जो एक मानव रूप में प्रकट हुए, वह किसी शक्ति (हिंदू देवी) की तरह नहीं थे. इस बातचीत का वीडियो सामने आने पर संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. 


क्या कहा संबित पात्रा ने?


संबित पात्रा ने मीडिया से कहा, ''ठीक नवरात्र से पहले मां शक्ति, मां भवानी का अपमान करते हुए राहुल गांधी की पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो वीडियो सामने आया है, वह हृदय को व्यथित करता है. यह पहली बार नहीं हो रहा है. पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं. कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कई बार हिंदू धर्म के खिलाफ अशोभनीय बाते कही हैं, चाहे भगवान राम को नकारने का विषय हो या मां शक्ति का विषय हो. राहुल गांधी को चुनाव के समय मंदिर-मंदिर जाना होता है और एक स्वांग रचना होता है.''






शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना


इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, अगर राहुल गांधी को जॉर्ज से कुछ भी लेना देना नहीं है तो वह उस आदमी से क्यों मिले जिसे भारत माता के खिलाफ जहर उगलने के कारण जेल हुई थी. जो कहता है- भारत माता बीमारियों से ग्रसित हैं और इसलिए मैं इसकी गंदगी से बचने के लिए जूते पहनता हूं! क्या वह इससे सहमत हैं? क्या वह आपका भारत जोड़ो का आपका पोस्टर बॉय हैं?'' इसके अलावा भी पूनावाला कई बातें लिखीं. 






जयराम रमेश ने किया पलटवार


बीजेपी नेताओं द्वारा निशाना साधे जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है. ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. भारत जोड़ों यात्रा की सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं.''





एक और ट्वीट में जयराम रमेश ने लिखा, ''जो लोग महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. जिन लोगों ने नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी जैसे लोगों की हत्या की, वो आज सवाल उठा रहे हैं. कैसा विकृत मजाक है! भारत जोड़ो यात्रा की भावना को ठेस पहुंचाने के ऐसे सभी प्रयास बुरी तरह विफल होंगे!''


बता दें कि पादरी जॉर्ज पोन्नैया को पिछले वर्ष जुलाई में मदुरई में गिरफ्तार किया गया था. उन पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और डीएमके नेताओं के खिलाफ हेट स्पीच देने का आरोप लगा था. राहुल गांधी ने अपने मॉर्निंग ब्रेक के दौरान कन्याकुमारी के मुट्टीडिचान पराई चर्च में पादरी जॉर्ज पोन्नैया से शुक्रवार को मुलाकात की थी.


ये भी पढ़ें


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर नया विवाद, तमिल पादरी के साथ वायरल वीडियो पर हमलावर बीजेपी हुई


Maharashtra: महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान 19 लोगों की गई जान, 14 डूबे