Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर जोन पुलिस ने कुलगाम के कुज्जर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि इलाके में 1-2 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा, कुज्जर में पुलिस और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. हमें इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है. 


कुलगाम मुठभेड़ के 24 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गये थे. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू) मुकेश सिंह कालाकोट में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और खुद अभियान की निगरानी कर रहे हैं.






अधिकारियों ने बताया कि जिले के एक जंगल क्षेत्र की घेराबंदी और तलाश अभियान के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार शाम मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त दल ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद कालाकोट इलाके के ब्रोह और सूम वन क्षेत्र की सोमवार को घेराबंदी की थी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सैनिकों पर गोलीबारी की जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि जिस इलाके की घेराबंदी की गई है, वहां दो आतंकवादी हैं और उन सभी मार्गों को बाधित करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है, जहां से आतंकवादी भागने की कोशिश कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: राजनीतिक बीमारी, चालाक, हनीमून... दिल्‍ली भागे शिंदे और फडणवीस, फिर आउट ऑफ कंट्रोल हुए अजित पवार