Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ को अनंतनाग से जोड़ने वाले एनएच-244 (NH-244) पर कल एक बड़े लैंडस्लाइड (Landslide) के चलते सिंथन पास (दर्रा) एक बड़े नाले में तब्दील हो गया था. सेना की स्थानीय राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर) यूनिट ने 24 घंटे के भीतर एनएचआईडीसी यानि नेशनल हाईवे अथोरेटी के साथ मिलकर इस अहम सड़क को फिर से खोल दिया.


किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) में 12400 फीट सिंथन दर्रे के पास NH 244 का यह हिस्सा एक तेज बहने वाली धारा बन गया था जिससे लगातार बारिश के बीच सुविधाओं से रहित क्षेत्र में सैकड़ों वाहन दोनों तरफ फंस गए थे. भारतीय सेना और NHDCL की स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने पूरे दिन लगातार काम किया और सड़क की मरम्मत की जिससे यात्रियों को बहुत खुशी हुई. NH 244 चिनाब घाटी (डोडा और किश्तवाड़ जिले) और कश्मीर घाटी के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है. यह एक रणनीतिक सड़क भी है जो बनिहाल और मुगल सड़कों के लिए वैकल्पिक है. 


यह भी पढ़ें.


Bakrid 2022: वाराणसी के बाजार में कुर्बानी को तैयार है 'सुल्तान', एक झलक पाने को बेताब हैं खरीदार


Eid al-Adha 2022 in Delhi: बकरीद से एक दिन पहले जामा मस्जिद का बाजार हुआ गुलजार, बकरों की हो रही खरीदारी