Eid al-Adha 2022: वाराणसी में बकरीद पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चौकस की है. धर्मगुरुओं के साथ बैठकर शांतिपूर्व त्योहार मनाने की अपील की गई है. इस बीच बकरा मंडी में कीमती बकरा सुल्तान लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. सुल्तान की कीमत एक लाख रुपए तय हुई है. मालिक का दावा है कि सुल्तान की डाइट काजू बादाम रही है. वजन लगभग एक क्विंटल से ज्यादा है. पूरी मंडी में बकरे कई वरायटी के मिल जाएंगे लेकिन सुल्तान बकरे की खासियत बिल्कुल सबसे जुदा है. 


काशी की मंडी का आकर्षण बना 'सुल्तान' 
बकरीद पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं. शांति बहाल रखने के लिए पीस कमेटी से संपर्क साधा गया है. मस्जिदों में सीपी ने दौरा कर व्यवस्था को जाना है. बकरीद पर सुबह पांच बजे से फोर्स की तैनाती रहेगी और क्यूआरटी भी सक्रिय रहेगी. अधिकारी लगातार चक्रमण कर सुरक्षा पर नजर रखेंगे. बकरीद पर्व कुर्बानी का पर्व भले ही हो लेकिन इस बार काशी की मंडी का आकर्षण सुल्तान है. बकरीद पर्व कुर्बानी का पर्व होता है.


Shamli News: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हॉस्पिटल सील, फर्जी डॉक्टर ने प्रशासन को ऐसे दिया था चकमा


दाम, वजन और नाम की वजह से है पहचान


आज के दिन बकरों की मांग ज्यादा होती है. वाराणसी के भेलूपुर बकरा मंडी में बरबरी सिरोही बकरों की बहुतायत है. लेकिन सुल्तान का जलवा सब बकरों से कुछ ज्यादा है. खरीददार बकरे की एक झलक पाने को बेताब हैं. नाम, वजन और दाम की वजह से सुल्तान लोगों के आकर्षण का केंद्र है. बकरा मंडी पहुंचे मोहम्मद शमीम का दावा है कि ऐसा बकरा पूरे बनारस में नहीं मिलेगा. 


Meerut News: मेरठ में खलनायक से आर्टिस्ट बना कैदी दूसरे बंदियों के लिए बना मिसाल, अब तक बना चुका है सैकड़ों पेंटिंग्स