Jairam Ramesh On Pratap Simha: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मैसूरु के बीजेपी सांसद संसद में घुसे युवकों को एंट्री पास देने के सवाल से भाग रहे हैं.


उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैसूरु से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का कहना है कि जब लोकसभा चुनाव होंगे तो वोटर्स तय करेंगे कि वह देशभक्त हैं या नहीं, लेकिन जिस प्रश्न से वह भाग रहे हैं, वह बहुत आसान है.


कांग्रेस नेता ने कहा कि  उन्होंने (प्रताप सिम्हा) ने 13 दिसंबर को लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन करने वाले दो युवाओं को सासंद में एंट्री की सुविधा क्यों और कैसे दी? क्या यह गंभीर मामला नहीं है. इसकी जांच और स्पष्टीकरण की आवश्यकता है? आखिरकार इन युवाओं पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है.






मुद्दे से ध्यान भटका रहे सिम्हा 
रमेश ने आरोप लगाया कि सिम्हा और बीजेपी इस मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से देश को संकेत दिया जा रहा है कि बीजेपी और पार्टी से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसी भी जवाबदेही से ऊपर है.


प्रताप सिम्हा का बयान
इससे पहले सिम्हा ने कहा था उन्होंने कहा, "प्रताप सिम्हा गद्दार है या फिर देशभक्त, इसका फैसला मैसुरु की पहाड़ियों पर विराजमान मां चामुंडेश्वरी, ब्रह्मागिरी पर विराजमान मां देवी कावेरी तय करेंगी.  इसके अलावा पिछले 9 साल से मेरा काम देख रहीं मैसुरु और कोडगु की जनता धर्म और राष्ट्रवाद से संबंधित मुद्दों पर 2024 में लोकसभा चुनाव में वोट देने के समय करेगी.


संसद में घुसे युवकों के पास से मिला विजिटर पास
गौरतलब है कि 13 दिसबंर को संसद के निचले सदन में दो युवक घुस आए थे. इस दौरान उन्होंने हंगामा किया और स्मोक स्टिक भी जलाई, जिससे लोकसभा में धुआं-धुआं हो गया था. हालांकि, लोकसभा के सांसदों ने उन्हें पकड़ कर सुरक्षा बलों को सौंप दिया. इस दौरान उनके पास से संसद का विजिटर पास मिला था. यह विजिटर्स पास प्रताप सिम्हा के नाम से जारी किया गया था. 


वहीं, इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को कहा था कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले की जांच के तहत प्रताप सिम्हा का बयान भी दर्ज किया जा चुका है. मामले को लेकर अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें-INDIA Alliance: सीट शेयर‍िंग पर फारूख अब्‍दुल्‍ला का बड़ा बयान, कहा- 'INDIA गठबंधन के फैसले...'