ओडिशा के पुरी के जगन्नाथ मंदिर (Puri Jagannath Temple) में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने के आरोप में ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. सोमवार (4 मार्च) को एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के मानदंडों का उल्लंघन करके गैर हिंदू बांग्लादेशी जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (Vishv Hindu Parishad, VHP) के कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि कई गैर हिन्दू बांग्लादेशी 12वीं सदी के मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं और मंदिर के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके बाद सिंहद्वार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और रविवार की शाम नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया.


हिरासत में लिए गए गैर हिंदू बांग्लादेशी
पुरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने पूछताछ करने के लिए पर्यटकों को हिरासत में लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'हमें शिकायत मिली है कि बांग्लादेश के कुछ गैर-हिंदू लोगों ने मंदिर में प्रवेश किया. हमने नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.'


वीएचपी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
मंदिर के नियमों के अनुसार, केवल हिंदुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति है. सुशील मिश्रा ने कहा कि अगर वे गैर हिंदू पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, 'हम उनके पासपोर्ट की जांच कर रहे हैं जिससे यह पता चला है कि उनमें से एक हिंदू है. हम अन्य लोगों के पासपोर्ट की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि हिरासत में लिए गए नौ लोगों में से चार ने मंदिर में प्रवेश किया है.'


जगन्नाथ मंदिर की नियमावली के अनुसार, गैर हिंदू और मांस खाने वालों को मंदिर में अनुमति की इजाजत नहीं है. पिछले दिनों यूट्यूबर काम्या जानी की जगन्नाथ मंदिर दर्शन को लेकर काफी विवाद हुआ था. विवाद इस बात को लेकर था कि काम्या जानी बीफ खाती हैं और वह मंदिर गईं, जबकि बीफ खाने वालों का मंदिर में प्रवेश वर्जित है. हालांकि, काम्या ने इस पर सफाई भी दी कि वह बीफ नहीं खाती हैं.


यह भी पढ़ें:-
17 बार राफेल को मार गिराया, चीन का दावा झूठा? भारतीय एक्सपर्ट का खुलासा, ड्रिल में हुआ खेल