नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि बंगाल में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और निर्वाचन आयोग को राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए लंबित उपचुनाव की तारीखों की तत्काल घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती न हो.


बनर्जी ने कहा, '(चुनाव खत्म हुए) पहले ही चार महीने हो चुके हैं और अब कोविड ​​​​-19 स्थिति भी पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोगों को अपना वोट डालने का अधिकार है ... उन्होंने (ईसीआई) ने राजनीतिक दलों से राय मांगी थी .


उन्होंने राज्य सचिवालय में कहा, 'मुझे लगता है कि निर्वाचन आयोग को तुरंत उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि हमें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती नहीं करनी चाहिए.' पश्चिम बंगाल की सात विधानसभा सीटों जंगीपुर, शमशेरगंज, खरधा, भवानीपुर, दीनाहाटा, शांतिपुर और गोशाबा में उपचुनाव होने हैं.


Irfan Ka Cartoon