मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं. शिवसेना के कार्यकर्ता जगह-जगह केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बीजेपी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई के जुहू में शिवसैनिकों ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने युवा शिवसैनिकों को रोकने के प्रयास किए लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी नारायण के घर के पास पहुंच गए. इसी दौरान राणे समर्थकों और युवा शिवसैनिकों में जमकर झगड़ा हुआ. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थर भी चले. पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद भी दोनों पक्षों के कार्यकर्ता लगातार हंगामा करते रहे. शिवसैनिक नाारायण राणे के घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं नासिक के बीजेपी दफ़्तर में भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है सांगली में शिवसैनिकों ने राणे के पोस्टर पर स्याही फेंकी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों को लेकर नासिक पुलिस ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी के आदेश भी जारी किए हैं. आरोप है कि जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है.
महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों में शिवसेना नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. औरंगाबाद में शिवसैनिकों ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. हज़ारों शिवसैनिकों ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की. चिपलून में राणे के कार्यक्रम में भी जमकर हंगामा हुआ. यहां राणे के समर्थक और शिवसेना के कार्यकर्ता आपस में भिड़े गए.