INLD Rally: चौधरी देवीलाल की जयंती पर आईएनएलडी की सम्मान रैली से कांग्रेस ने न्योते के बावजूद दूरी बना ली है. इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोमवार (25 सितंबर) को तंज कसा. 


रैली में मौजूद रहे टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बिना नाम लिए कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए बड़े दल अहंकार छोड़ें. ईगो अपनी जेब में रखें. उन्होंने इस दौरान महिला आरक्षण को जुमला बताया और नए संसद भवन को होटल करार दिया. वहीं आईएनएलडी के मंच से टीएमसी के बाद जेडीयू ने भी कांग्रेस पर तंज कसा.


इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भी कांग्रेस की दूरी पर बयान दिया. 


जेडीयू ने क्या कहा?
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ''हरियाणा में जीतने के लिए आईएनएलडी और ओम प्रकाश चौटाला के इर्द गिर्द रहना पड़ेगा. हम दस की दस सीट बीजेपी से हारने को तैयार हैं, लेकिन सीटें बांटने को तैयार नहीं हैं. आईएनएलडी के बिना एकता ना यहां होगी ना दिल्ली में होगी.''


फारूक अब्दुल्ला क्या बोले?
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भी कहा कि विपक्ष अकेले नहीं लड़ सकता, हम तभी जीतेंगे जब साथ लड़ेंगे. कांग्रेस समेत सभी दलों से कहना चाहता हूं कि हम एकसाथ मिलकर ही कामयाब हो सकते हैं.


कांग्रेस रैली में क्यों नहीं गई? 
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आईएनएलडी से गठबंधन करने के खिलाफ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कारण ही कांग्रेस रैली में नहीं पहुंची. 


रैली में कौन पहुंचे और कौन नहीं?
नीतीश कुमार, आरजेडी चीफ लालू यादव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव जैसे बड़े नेता रैली में नहीं पहुंचे. इंडिया गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुक अब्दुल्ला, जेडीयू से केसी त्यागी, आरएलडी से शाहिद सिद्दीकी और टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन रैली में शामिल हुए. 


अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के आलावा बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह भी रैली में पहुंचे. बता दें कि सम्मान रैली में शामिल होने के लिए आईएनएलडी के नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर न्योता दिया था.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले आईएनएलडी प्रमुख अभय चौटाला, क्या हुड्डा नाराज हो जाएंगे?