Army Messaging App: भारतीय सेना ने गुरुवार को इंटरनल कम्यूनिकेशन के लिए ASIGMA नामक एक नये ‘मैसेजिंग एप्लिकेशन’ की शुरुआत की है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ASIGMA (आर्मी सिक्योर इंडीजीनियस मैसेजिंग एप्लिकेशन) को पूरी तरह से सिग्नल कोर के अधिकारियों की एक टीम द्वारा विकसित किया गया है.


सेना ने कहा ‘‘नई एप्लिकेशन को आर्मी वाइड एरिया नेटवर्क (AWAN) मैसेजिंग एप्लिकेशन के रिप्लेसमेंट के रूप में सेना के आंतरिक नेटवर्क पर तैनात किया जा रहा है, जो पिछले 15 वर्षों से सेवा में है.’’






बयान में कहा गया है कि ‘बीस्पोक मैसेजिंग एप्लिकेशन’ भविष्य की सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है. इसमें कहा गया है, ‘‘यह भविष्य के लिए तैयार मैसेजिंग एप्लिकेशन सेना की वास्तविक समय डेटा स्थानांतरण और मैसेजिंग आवश्यकताओं को पूरा करेगा, विशेष रूप से वर्तमान भू-राजनीतिक सुरक्षा वातावरण की पृष्ठभूमि में और यह भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है.’’


इसे भी पढ़ेंः
ABP News C Voter Survey: क्या Akhilesh Yadav के राज में सिर्फ योजनाओं के फीते काटे गए? ये बोली यूपी की जनता


बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के बाद कागज रहित कामकाज की दिशा में पर्याप्त कदम उठा रही है. बता दें कि इस मैसेजिंग एप्लिकेशन ASIGMA को जनरल एमएम नरवणे की अध्यक्षता में लॉन्च किया गया. हाल ही में भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ का अध्यक्ष बनाया गया था.