नई दिल्ली: देशभर में अबतक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में करीब 18 करोड़ कोविड टीकों की खुराक दी जा चुकी है. बीते दिन 19.75 लाख टीके लगाए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार का यह जानकारी दी. कल 18-44 साल के 4.37 लाख लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लगायी गयी. इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 39,14,688 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.


मंत्रालय ने कहा, 'गुरुवार रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड टीके की 17,91,77,029 खुराक लगायी गयी हैं. उनमें 96,16,697 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 66,02,553 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है. साथ ही, अग्रिम मोर्चा के 1,43,14,563 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी है जबकि इसी श्रेणी के 81,12,476 ऐसे कर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है. इसके अलावा 18-44 साल के उम्रवर्ग में 39,14,688 लोगों को पहली खुराक दी गयी है.'


टीकाकरण अभियान के दौरान 45 से 60 साल के 5,65,82,401 लोगों को टीके की पहली खुराक और 85,14,552 लोगों को दूसरी खुराक भी लगायी गयी है. इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 5,42,32,598 लोगों को पहली खुराक और 1,72,86,501 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. टीकाकरण अभियान के 118 वें दिन 13 मई को टीके की 19,75,176 खुराक दी गयी.


अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होगी रूस की वैक्सीन 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि कोविड महामारी के खिलाफ रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी अगले सप्ताह की शुरूआत में देश भर के बाजारों में उपलब्ध होगी. सरकार की ओर से यह घोषणा रूस से हैदराबाद में स्पुतनिक वी वैक्सीन की 150,000 खुराक की पहली खेप पहुंचने के 12 दिन बाद सामने आई है.


स्पुतनिक वी को रूस के गामालेया नेशनल सेंटर द्वारा विकसित किया गया है. यह भारत में ऐसे समय में इस्तेमाल होने वाला तीसरा टीका होगा, जब देश दूसरी लहर की चपेट में है, जो कि काफी खतरनाक है. इस बीच भारत में टीकों की मांग काफी बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें-


आज पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री, बंगाल को भी मिलेगी सौगात


पिछले तीन दिन में कोरोना की रफ्तार पर लगा मामूली ब्रेक, सरकार ने कहा- नए मामलों और संक्रमण दर में आयी कमी