नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना के रोजाना मामलों और संक्रमण दर में स्थिरता आई है. देश में ऐसे 10 राज्य हैं जहां कोविड संक्रमण दर 25 फीसदी या इससे अधिक है. देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है. 24 राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चालू है. साथ ही देश भर में हर दिन लगभग 40,000 मरीज स्वास्थ्य सेवा की इस संपर्क रहित और जोखिम रहित आधुनिक सेवा का उपयोग कर रहे हैं.


केंद्र ने अबतक मौजूदा टीकाकरण अभियान के लिए कोविड टीके की 35.6 करोड़ खुराक खरीदी हैं. इसके अलावा 16 करोड़ खुराक (सीधी खरीद के जरिये) राज्यों और निजी अस्पतालों तक पहुंचाए जाने की प्रक्रिया में है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने बताया कि संभवत: रूस की स्पुतनिक वैक्सीन अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. इस वैक्सीन का जुलाई से भारत में उत्पादन होगा. अगस्त से दिसंबर के महीने में 8 वैक्सीन की 216 करोड़ डोज होगी.


अब तक 18 करोड़ को लगाया गया  टीका
देश में कोविड-19 टीका लगवाने वालों की संख्या 18 करोड़ के आसपास पहुंच गयी है. गुरुवार को 18-44 साल के 4,37,192 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 39,14,688 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.


96,16,697 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 66,02,553 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है. साथ ही, अग्रिम मोर्चा के 1,43,14,563 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी है जबकि इसी श्रेणी के 81,12,476 ऐसे कर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है. इसके अलावा 18-44 साल के उम्रवर्ग में 39,14,688 लोगों को पहली खुराक दी गयी है.


ये भी पढ़ें-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- टीके का कोटा बढ़ाने की मांग से ‘जनता में संकीर्ण राजनीतिक धारणा बनती है’


Sputnik in India: अगले हफ्ते से लोगों को लग सकता है स्पुतनिक-वी टीका, जुलाई से भारत में ही होगा उत्पादन