COVID19 Cases Update: भारत ने पिछले 24 घंटों में 12,885 नए COVID-19 मामले दर्ज किए हैं. जबकि इस बीमारी से पिछले 24 घंटे में 461 लोगों की जान चली गई है. हालांकि इस बीमारी से संक्रमित हजारों लोग ठीक भी हुए हैं. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कई मौतें हुईं. 15,054 ठीक हुए. वही एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख से कम है. कोरोना महामारी से हो रही मौतों के बीच भारत का वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार वैक्सीनेशन को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं.


नए केस की तुलना में ठीक होने वाले मरीज ज्यादा


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुल टीकाकरण की संख्या 1,07,63,14,440 है. वही पिछले 24 घंटे में 30,90,920 लोगों को वैक्सीन दिया गया है. अब तक 3,36,97,740 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अधिक है, जिससे एक्टिव कोविड-19 केस में भी कमी आई है. रिकवरी रेट 98.22 फीसदी तक पहुंच गया है.


अब तक 107 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई


देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत देशभर में अब तक 107 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे के दौरान दी गई लाखों खुराकें भी शामिल हैं. दुनिया में अब तक करीब 24 करोड़ 75 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. इस खतरनाक वायरस से अब तक 5 मिलियन से भी अधिक यानी 50 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी चली गई है.


दिल्ली में लगातार कोरोना केस के ग्राफ नीचे जा रहा है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौत की संख्या ना के बराबर बनी हुई है. पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 34 नये मामले सामने आने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,466, हो गई है. वही केरल में बुधवार को कोविड-19 के 7,312 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,87,710 हो गई है. दूसरे राज्यों में भी स्थिति काफी नियंत्रण में है. 


टीकाकरण अभियान घर-घर ले जाना होगा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए नए तरीके अपनाने और दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण अभियान को संपूर्णता प्रदान करने के महत्व पर बल दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण के मामले कम होने से भी इसकी गंभीरता को लोग नदअंदाज न करें. उन्होंने कहा कि ढिलाई बरतने पर एक नया संकट आ सकता है.


PM Modi On Diwali: सैनिकों के साथ दीपावली मनाएंगे पीएम मोदी, जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ बांटेंगे खुशियां


Alert in Delhi: दिवाली पर भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतंकी हमले के अलर्ट, चौकस हुई दिल्ली पुलिस ने अहम जगहों का लिया जायजा