India Monsoon Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले 24 घंटों में पश्चिमी तट पर बारिश की तीव्रता कम होने के आसार हैं, जिससे बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र और गोवा को राहत मिल सकती है. वहीं, आईएमडी के मुताबिक, आज से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.


महाराष्ट्र में बारिश ने बरपाया कहर


आईएमडी ने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण, गोवा और पास में महाराष्ट्र के अंदरूनी इलाकों सहित पश्चिमी तट पर बारिश की तीव्रता में और कमी आने की संभावना है.’’ पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश ने कई लोगों की जान ले ली है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.


जुलाई तक गुजरात में तेज बारिश होने की संभावना


आईएमडी ने कहा कि जुलाई तक गुजरात में तेज बारिश होने की संभावना है और कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और इसके बाद बारिश में कमी के आसार हैं. उसके मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 26 जुलाई तक तेज बारिश होने के आसार हैं, जबकि कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है और इसके बाद बारिश कम होगी.


27-28 जुलाई को पूर्वी यूपी में बारिश के आसार


आईएमडी ने बताया कि 25 से 28 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26-28 जुलाई को और पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27-28 जुलाई को बारिश के आसार हैं. उसने कहा कि 27 और 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है.


आज का मौसम पूर्वानुमान-



  • मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में कुछ भारी से बहुत भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

  • गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

  • पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय कर्नाटक, केरल, विदर्भ, झारखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

  • पश्चिमी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Lift Collapsed: मुंबई में लिफ्ट गिरने से 5 की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे आदित्य ठाकरे, ओवरलोडिंग की वजह से हादसे की जताई आशंका


परमवीर: करगिल में पकड़े जाने के बाद मिली भारी यातनाएं, लेकिन देश के खिलाफ एक शब्द तक न बोले कैप्टन सौरभ कालिया