भारत ने मंगलवार (16 सितंबर 2025) को दोहा में किए गए इजरायली हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की. इसके अलावा कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की स्पष्ट रूप से निंदा की. संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि अरिंदम बागची ने कहा, "भारत का दृढ़ विश्वास है कि मतभेदों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों के पूर्ण अनुरूप बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जाना चाहिए.''  उन्होंने कहा कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के समर्थन में और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है.

Continues below advertisement

संयुक्त राष्ट्र में अरिंदम बागची ने कहा,''किसी भी तरह की तनातनी से बचना होगा और देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान बनाए रखना होगा. हम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयम और कूटनीति का पुरजोर आग्रह करते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कानून के शासन को बनाए रखने और उसे कायम रखने के प्रयासों में एकजुट रहने का आह्वान करते हैं. एक करीबी साझेदार के रूप में भारत कतर और उसके लोगों के साथ अपनी एकजुटता दोहराता है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बातचीत की. पीएम मोदी ने X पर लिखा कि भारत कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत बातचीत और कूटनीति से समाधान का पक्षधर है. मोदी ने कहा कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगा. 

इजरायल का समिट ऑफ फायर अभियानइजरायल ने दोहा में हमास नेतृत्व को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. इस अभियान का नाम समिट ऑफ फायर रखा गया. हमले के दौरान दोहा के कटारा जिले में बड़े विस्फोट हुए और धुआं देखा गया. कतर ने इस हमले को कायराना हमला कहा और चेतावनी दी कि इससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है. इजरायल सरकार ने कहा कि यह अभियान इजरायली सुरक्षा बलों और सुरक्षा एजेंसी ने स्वतंत्र रूप से चलाया.

भारत का कूटनीतिक संदेशभारत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कानून का पालन करना चाहिए. सभी देशों को संयम और कूटनीति अपनानी चाहिए. आतंकवाद का मुकाबला सामूहिक सहयोग से होना चाहिए. भारत ने कतर और उसके लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. 

ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday Live: राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने किया पीएम मोदी को बर्थडे विश, जानें जन्मदिन पर दोनों ने क्या लिखा?