प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर, 2025) को 75 साल के हो गए हैं. दुनिया के तमाम बड़े नेताओं और देश की प्रमुख हस्तियों की तरफ से उन्हें जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं. पीएम मोदी 5 भाई और एक बहन हैं, ये तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी एक पाकिस्तानी बहन भी हैं, जो उन्हें हर साल राखी बांधती हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर आपको उनसे रूबरू करवाते हैं.
पीएम मोदी की इस पाकिस्तानी बहन का नाम है कमर मोहसिन शेख, जो कि पाकिस्तान की रहने वाली हैं. हालांकि वो शादी के बाद गुजरात के अहमदाबाद में आकर बस गईं. पीएम मोदी की ये पाकिस्तानी बहन उन्हें 30 सालों से राखी बांधती आ रही हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे, तब से वो उन्हें राखी बांधती हैं.
कराची में पली बढ़ी हैं कमर मोहसिन शेख पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची के एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं कमर मोहसिन शेख ने 1981 में मोहसिन शेख से शादी की, जिसके बाद अहमदाबाद चली गईं. पीएम मोदी से कमर शेख की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो आरएसएस का हिस्सा थे.
कब हुई थी पीएम मोदी से उनकी पहली मुलाकात ?न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कमर ने बताया था कि जब मैं पहली बार पीएम मोदी से मिली थी, तब वो आरएसएस में सिर्फ एक साधारण कार्यकर्ता थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कमर शेख ने 1990 में पहली बार गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वरूप सिंह संग पीएम मोदी से हवाई अड्डे पर मुलाकात की थी. उस समय सिंह ने मोदी से कहा था कि वो कमर शेख को अपनी बेटी मानते हैं. यह सुनकर उस वक्त नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया था कि तब तो कमर शेख उनकी बहन होंगी. कमर ने बताया कि तब से ही वो रक्षाबंधन के त्योहार पर उन्हें राखी बांधती आ रही हैं.
कमर मोहसिन शेख ने बताया था कि मेरे पति एक पेंटर हैं. हम उनकी प्रदर्शनी के लिए दिल्ली जाते थे, जब हम पहली बार पीएम मोदी से मिले तो उन्होंने पूछा कि बहन कैसी हो? जब मैंने उन्हें पहली बार राखी बांधी तो कहा कि मैंने प्रार्थना की है कि आप गुजरात के मुख्यमंत्री बनें. इस पर हंसते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं संघ में अपने काम से खुश हूं.
ये भी पढ़ें