PM Modi Birthday Live: इटली की प्रधानमंत्री ने PM मोदी को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर कर कैप्शन में दोस्ती को लेकर लिखी खास बात
Happy Birthday PM Narendra Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं. उन्हें जन्मदिन के मौके पर देश और दुनिया के तमाम दिग्गजों से बधाई संदेश मिल रहे हैं.
बैकग्राउंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं और जश्न मना...More
पीएम मोदी ने 75वें जन्मदिन पर बधाई देने को लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "हम अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है."
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजा है. पीएम मोदी को दोस्त बताते हुए उन्होंने लिखा, "भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनकी शक्ति, उनका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है. मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अभियान के साथ की है. जन्मदिन के अवसर पर भी उन्होंने हमारे देश की माताओं-बहनों का विचार किया है."
योग गुरु स्वामी रामदेव ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं. वे जननायक हैं और भगवान के वरदान की तरह हैं. उनका व्यक्तित्व हिमालय की तरह है."
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "हम प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, ताकि वे आने वाले दशकों तक भारत के 140 करोड़ नागरिकों की सेवा करते रहें. उन्होंने 50 सालों तक बेदाग जनता की सेवा की है, राष्ट्र को सर्वोपरि और जनहित कार्यक्रम किए हैं. हम उनकी सादगी और समर्पण को नमन करते हैं."
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर पटना साहिब गुरुद्वारा में अरदास की.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में हिस्से लेने के बाद कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाता है. सेवा पखवाड़ा के पहले दिन देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. देश के युवा सेवा का संदेश दे रहे हैं. मैं इस कार्यक्रम में जुड़े लोगों का धन्यवाद करता हूं."
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. भगवान उन्हें स्वस्थ रखे. उन्होंने जनता की सेवा की है उसकी वजह से दुनिया में भारत ने अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी हमें ऐसे ही हमेशा नेतृत्व देते रहें."
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं, इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं, इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
अभिनेता आमिर खान ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, "आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. देश के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. इस खुशी के मौके पर हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और यह भी कामना है कि भगवान आपको शक्ति दे और आप देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं."
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, "बतौर प्रधानमंत्री आपके काम ने आपको देश में सम्मान और दुनिया में बड़ी प्रतिष्ठा दिलाई है. आपके नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. आप भारत और रूस की विशेष दोस्ती को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. हम भविष्य में भी आपसी, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करते रहेंगे."
भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं. उन्हीं के कारण भारत एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है. भारत के बाहर भारतीयों का जो सम्मान बढ़ा है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से है."
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ. आपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और हमने मिलकर भारत-इजरायल की दोस्ती को अच्छे मुकाम तक पहुंचाया. मैं आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूँ, क्योंकि हम अपनी साझेदारी और दोस्ती को और भी ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं. जन्मदिन मुबारक, मेरे दोस्त!"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं एवं आकांक्षाओं का पथप्रदर्शक बताया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मौके पर प्रधामंत्री को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 75 साल के हो गये. आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर 'नए भारत' को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.’’
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके कार्यकाल को एक ‘परिवर्तनकारी काल’ बताया जिसने भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया. हेमा मालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के दृष्टिकोण ने देश भर के नागरिकों को सशक्त बनाया है.
पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए अभिनेता आमिर खान ने कहा, "आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सर. भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस खुशी के मौके पर हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और यह भी कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें."
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और देशवासियों के लिए अपना सब कुछ समर्पित करके देश की प्रगति के लिए समर्पित हैं. आज उनका जन्मदिन है, जिसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. रक्तदान और स्वच्छता के कार्यक्रम चल रहे हैं. उन्हें पूरे देश और दुनिया से शुभकामनाएं मिल रही हैं."
पीएम मोदी के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हैं. गरीबों की सेवा, बीमार लोगों की सेवा, स्वच्छता की सेवा, महिलाओं की सेवा... नरेंद्र मोदी आज विश्व में भारत को विश्वगुरु बनाने का काम कर रहे हैं. देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर रहे हैं."
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "यह खुशी का दिन है. पिछले साल अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा आए थे और एक आदिवासी महिला द्वारा बनाई गई खीर खाकर अपना जन्मदिन मनाया था... हमने उनके जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रम रखे हैं. भुवनेश्वर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए हैं...भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु जरूर बनेगा."
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, "आज संपूर्ण देश आनंद से भरा हुआ है जैसे आज कोई उत्सव हो. 140 करोड़ भारतवासी प्रधानमंत्री की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. रक्तदान शिविर लग रहे हैं, स्वच्छता कार्यक्रम हो रहे हैं. आज हमने भी वृक्षारोपण किया है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने उसे बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की धरती पर पधारने वाले हैं. उनके द्वारा पीएम मित्र पार्क के माध्यम से आदिवासी अंचल धार झाबुआ में बड़ी सौगात मिल रही है. आज उनका हमारे बीच जन्मदिन मनाना बाकी लोगों को भी प्रेरणा देगा कि जन्मदिन सार्थक कैसे किया जा सकता है और जन्म सफल कैसे किया जाता है. मैं महाकाल से कामना करता हूं कि वे अपने अभियान में सफल हों और देश के साथ मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर डबल इंजन सरकार के साथ डबल गति से आगे बढ़े. प्रधानमंत्री निरोगी रहें, दीर्घायु हों, शतायु हों."
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार (17 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और जन कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए
पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, पीएम मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण और अथक परिश्रम से मोदीजी ने भारत को नई ऊर्जा, नई दिशा दी है. उन्होंने भारत का सामर्थ्य और सम्मान, पूरे विश्व पटल पर बढ़ाया है. उन्होंने अपनी अद्भुत नेतृत्व क्षमता, कल्पनाशीलता के साथ-साथ अपनी संवेदनशीलता का भी परिचय दिया है. गरीब कल्याण और लोक कल्याण के प्रति जो उनकी प्रतिबद्धता है, वह अपने आप में एक मिसाल है. विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदीजी देश को आत्मनिर्भरता, विकास और समृद्धि की दृष्टि से मज़बूती दे रहे हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर ऊर्जा प्राप्त हो ताकि वे भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में लगातार सफल सिद्ध हों.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, "75 वर्ष का बेदाग, संवेदनशील और राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सेवा के लिए लगाया. भगवान उन्हें दीर्घायु दें. इसी तरह जनता की सेवा में वे लगे रहें... अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें 27 पुरस्कार दिए गए हैं. विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. भारत का सौभाग्य है कि हमारे पास ऐसा निर्णायक, ईमानदार और संवेदनशील नेता है."
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, "मेरा सौभाग्य है कि पिछले 8 साल से मैं प्रधानमंत्री मोदी की टीम का सदस्य हूं. उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले से मेरा उन्हें जानने का सौभाग्य है. आज हमारे 5 गुरुद्वारा साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य के लिए अरदास हो रहा है...हम उनके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और देश सेवा में बहुत सारे और सालों की कामना करते हैं. "
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अरदास हुई. हमने यही विनती की है कि परमात्मा प्रधानमंत्री मोदी को दीर्घायु दें, उन्हें काम करने का इसी तरह जज़्बा दें. आज हम उनके योगदान के लिए अरदास कर रहे हैं."
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है, इसलिए हम यहां मरघट हनुमान मंदिर आए हैं, हमने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है... भगवान उनपर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें और उन्हें और शक्ति प्रदान करें..."
भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, नये भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ.''
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. सामाजिक जीवन में पाँच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं.''
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं.''
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- PM Modi Birthday Live: इटली की प्रधानमंत्री ने PM मोदी को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर कर कैप्शन में दोस्ती को लेकर लिखी खास बात