Chinese Village New Satellite Images: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भूटान की ओर डोकलाम पठार (Doklam Plateau) के पूर्व में चीन (China) के एक गांव की निर्माण का संकेत देने वालीं नयीं उपग्रह तस्वीरें (New Satellite Images) सामने आईं हैं. ये क्षेत्र भारत के रणनीतिक हित के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ये तस्वीरें मेक्सर (MAXAR) कंपनी द्वारा खींची गई हैं. मेक्सर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में खुफिया मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है. 


डोकलाम ट्राई-जंक्शन पर साल 2017 में भारत और चीन की सेना के बीच 73 दिनों तक गतिरोध बना रहा था, जब चीन ने उस क्षेत्र में एक सड़क का विस्तार करने की कोशिश की थी, जिस पर भूटान ने दावा किया था.


नई सैटेलाइट तस्वीरों से चीन की हरकतों का खुलासा


नई सैटेलाइट तस्वीरों में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि चीन अमो चू नदी घाटी में भी दूसरा गांव बसा रहा है, जो अब करीब-करीब पूरा हो गया है. वहीं चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. तस्वीरों में 6 इमारतों की नींव भी दिखाई दे रही है. इसके अलावा कई दूसरे निर्माण के लिए भी काम तेजी से चल रहा है.


गांव में हर घर के दरवाजे पर कार


अमेरिकी कंपनी मेक्सर की ओर से खींची गई तस्वीरों को एनडीटीवी ने साझा किया है. मेक्सर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में खुफिया मुद्दों पर ध्यान फोकस करती है. मेक्सर की ओर से खींची गई तस्वीरों में गांव में हर घर के दरवाजे पर एक कार खड़ी नज़र आ रही थी. हालांकि, नई तस्वीरों पर सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. 


चीन अपनी हरकतों से नहीं आ रहा बाज


मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गांव के बगल में एक साफ-सुथरा हर मौसम में चलने वाला कैरिजवे (Carriageway) है, जो भूटान (Bhutan) में भूमि हड़पने के हिस्से के तौर पर देखा जाता है. ये सड़क चीन (China) को डोकलाम पठार (Doklam Plateau) में एक रणनीतिक (Strategic) रिज तक पहुंच प्रदान कर सकती है. बता दें कि भूटान चीन के साथ करीब 400 किमी लंबी सीमा साझा करता है. 


ये भी पढ़ें:


UK PM Race: ब्रिटिश पीएम की रेस में ऋषि सुनक ने और मजबूत की दावेदारी, चौथे राउंड में भी 118 वोट के साथ रहे टॉप पर


Chinese Spy: चीन ने तैयार किया जासूसों का एक ग्लोबल नेटवर्क, दुनियाभर के देशों में चलाता है यह खतरनाक अभियान