Sanjay Raut Remarks On INDIA Alliance: विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में बैठक के बाद शुक्रवार (1 सितंबर) को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि इंडिया अलायंस को हराना अब नामुमकिन है. इसी के साथ संजय राउत ने बताया कि बैठक में सभी प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई. उन्होंने गठबंधन की समन्वय समिति के सदस्यों के नाम भी बताए.


संजय राउत ने कहा, ''जिस तरह से इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ रही है, जैसे मैंने कल कहा कि 2024 का चुनाव हम जीतने जा रहे हैं. मैंने यह भी कहा गठबंधन की तरफ से अब 'इंडिया' को हराना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है, इस प्रकार का एक मजबूत गठबंधन हमने बनाया है.''


इंपॉर्टेंट रिजॉल्यूशन पास किए- संजय राउत


राउत ने कहा कि इंडिया अलायंस की जो बैठक में कल रात को और आज पूरे दिन तीन बजे तक लगभग सभी प्रमुख विषयों के ऊपर चर्चा हुई, कुछ इंपॉर्टेंट रिजॉल्यूशन भी हमने पास किए हैं. खासकर, इंडिया अलायंस की को-ऑर्डिनेशन कमेटी, 14 मेंबर को-ऑर्डिनेशन कमेटी का स्ट्रक्चर हो गया है. उन्होंने कहा कि कैंपेन कमेटी, वर्किंग ग्रुप ऑफ सोशल मीडिया, वर्किंग ग्रुप ऑफ मीडिया और वर्किंग ग्रुप ऑफ रिसर्च, इन चार प्रमुख कमेटी का भी गठन हुआ है. अलायंस में शामिल सभी पार्टी के सदस्यों को उसमें शामिल किया गया है. 


समन्वय समिति में शामिल किए गए ये नेता


संजय राउत ने समन्वय समिति में शामिल किए गए 14 सदस्यों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि समिति में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके नेता टीआर बालू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी नेता जावेद अली खान, जनता दल यूनाइटेड नेता लल्लन सिंह, सीपीआई नेता डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अबदुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल किए गए हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि सीपीआईएम का नाम आ जाएगा.



यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का निशाना, 'जो केंद्र में हैं वो हारेंगे', हिंदू-मुस्लिम और समय से पहले चुनाव का भी किया जिक्र