Lalu Yadav On INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार (1 सितंबर) को मुंबई में कहा कि हम (विपक्षी दल) एक नहीं थे जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा. उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री को घेरते हुए लालू यादव ने यहां तक कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों से अपील है कि मोदी जी को सूर्यलोक पहुंचाओ.


आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा, ''मुझे काफी प्रसन्नता हुई कि हम इस देश की विविध पार्टियों के नेता अलग-अलग बैठे थे और नरेंद्र मोदी बढ़ रहे थे आगे. हम एक नहीं थे. एक मंच पर एक-एक उम्मीदनार खड़े नहीं होते थे, उसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा और मोदी ने इसका लाभ उठाया.''


बीजेपी को बताया 'भाजपा जलाओ पार्टी'


आरजेडी नेता ने कहा, ''हम शुरू से ही यह लड़ाई लड़ते रहे हैं कि भाजपा हटाओ-देश बचाओ. भा माने भाजपा, ज माने जलाओ और पा माने पार्टी, बोलते रहते थे. यह बात सही निकल रही है.''


'अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं'


RJD प्रमुख ने कहा, ''इस देश में माइनॉरिटी सुरक्षित नहीं है, क्या-क्या हुआ आपको मालूम होगा. इस देश में क्या हो रहा है. आज हमारे अल्पसंख्यक भाई सुरक्षित नहीं हैं. देश में गरीबी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है, 60 रुपये किलो भिंडी हो गई. टमाटर का जो हाल है सो जानते ही हैं, टमाटर में कोई स्वाद भी नहीं है...''


लालू यादव ने कहा, ''लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हम लोग आज इस मुकाम पर आए हैं कि अब हम सब पटना, बेंगलुरु और महाराष्ट्र की मीटिंग के बाद एक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं और एक स्वरूप बना है, संगठन बना है...''


पीएम मोदी पर लालू यादव का हमला


आप सबको याद होगा कि कितना झूठ बोलकर, कितनी अफवाह फैलाकर ये (बीजेपी) सत्ता में आए थे. मेरा भी नाम उस समय और देश के नेताओं का नाम इन लोगों ने यह प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है. मोदी जी बोले कि हम आए हैं और स्विस बैंक का पैसा लाकर देश के तमाम लोगों को, जिनका खाता खुलवाया, उनमें 15-15 लाख जमा करेंगे. हम भी झांसा में आ गए और हमने भी अपना खाता खुलवाया. मेरी सात बेटियां, दो बेटे और पति-पत्नी दोनों मिलाकर 11 हो जाते हैं. देखा कि भाई 15 से गुणा कर दीजिए, पैसा काफी मिल जाएगा.''


उन्होंने कहा, ''हमने तो पशुपालन में कोई बेईमानी, शैतानी, भ्रष्टाचार नहीं किया जो भ्रष्टाचार नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, करा रहे हैं. सारे देशभर के लोगों का खाता खुलवा दिया, सभी गरीबों का, प्रचारित करवाया इन लोगों ने और मिला क्या... एक पैसा नहीं. सब इन्हीं लोगों का पैसा था.''


मोदी जी को सूर्यलोक पर पहुंचाओ- लालू यादव


लालू यादव ने कहा, ''अभी काफी जय-जयकार हो रहा है, होना चाहिए, वैज्ञानिकों का होना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''हम अपील कर रहे है इसरो के वैज्ञानिकों से, अपने देश के वैज्ञानिकों से कि मोदी जी को पीछे नहीं रहना चाहिए, इनको चंद्रलोक की बात छोड़ो, अब सूर्यलोक पर इनको पहुंचाओ. पहुंच तो जाएं वहां, दुनियाभर में नाम हो जाएगा मोदी जी का. अमेरिका जैसे देश सब पीछे छूट जाएंगे.''


राहुल गांधी का किया जिक्र


लालू यादव ने कहा, ''राहुल गांधी जी घूमते रहते हैं अमेरिका में, कई एक देश में ये घूमे, इनको अवसर मिला है, ये भी देख लेंगे कि मोदी जी सचमुच में देश का नाम करने के लिए अब चल पड़े हैं. दशहरा के बाद इसकी तैयारी कर लें. हमारी शुभकामना है कि चले जाएं.'' 


उन्होंने कहा, ''हम सब एक हैं, एक होकर हम लोग इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और राहुल गांधी जी को भी हम काफी मजबूती के साथ विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एकजुट होकर, सभी लोगों को एकोमोडेट करके, आगे सीट शेयरिंग अब शुरू होगी, सीट शेयरिंग में हम लोग सफल होंगे, कोई कठिनाई नहीं होगी. अपना कुछ नुकसान करके भी हम लोग 'इंडिया' को जिताएंगे, मोदी को हटाएंगे और देश को बचाएंगे.''


शरद पवार से बोले- डटे रहिएगा


लालू यादव ने चलते-चलते कहा, ''पवार साहब (शरद पवार) के लिए भी हम लोगों की शुभकामना है, आप पुराने नेता हैं, डटे रहिएगा, अपनी पार्टी को मजबूत रखिए, हम लोग आपके साथ हैं.''



यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का निशाना, 'जो केंद्र में हैं वो हारेंगे', हिंदू-मुस्लिम और समय से पहले चुनाव का भी किया जिक्र