Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह खोई हुई विरासत और खोई हुई समृद्धि को प्राप्त करना है और अगले एक हजार साल के लिए दिशा निर्धारित करनी है. पीएम मोदी ने मंगलवार (15 अगस्त, 2023) को लगातार 10वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया.


ध्वजारोहण के बाद देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक हजार साल की गुलामी और आने वाले एक हजार साल के भव्य भारत के बीच में पड़ाव पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि देश इस समय ऐसी संधि पर खड़ा है और इसलिए अब हमें रुकना है, दुविधा में नहीं जीना है.


पीएम मोदी ने कहा, अगले एक हजार साल के लिए दिशा निर्धारित करनी है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमें खोई हुई उस विरासत का गर्व करते हुए, खोई हुई समृद्धि को प्राप्त करते हुए, हमें फिर एक बार और ये बात मानकर चलें कि हम जो भी करेंगे, जो भी कदम उठाएंगे और जो भी साधना करेंगे वो अगले एक हजार साल तक अपनी दिशा निर्धारित करने वाला है.' 


पीएम मोदी बोले, आज जो सौभाग्य मिला है, वो शायद ही किसी के नसीब में होता है
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'भारत के भाग्य को लिखने वाला है. देश के नौजवानों और बेटे-बेटियों को कहना चाहूंगा कि जो सौभाग्य उन्हें आज मिला है, वो शायद ही किसी के नसीब में होता है. वह आपके नसीब में आया है और इसलिए इसे गंवाना नहीं है.'


10वीं बार फहराया तिरंगा झंडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 7.30 बजे लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया और देश को संबिधत किया. उन्होंने लगातार 10वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया. मई, 2014 में पीएम मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे.


यह भी पढ़ें:
Independence Day 2023: पीएम मोदी ने की मनमोहन सिंह की बराबरी, जानें लाल किले पर किस प्रधानमंत्री ने फहराया सबसे ज्यादा बार तिरंगा