Independence Day 2023 Special: देश 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त, 1947 को पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया गया. तब से यही परंपरा चली आ रही है और हर साल इस दिन प्रधानमंत्री यहां तिरंगा झंडा फहराते हैं. इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले से ध्वजारोहण किया. पीएम मोदी चौथे प्रधानमंत्री हैं, जो 10 सालों से इस परंपरा को निभा रहे हैं.


पीएम मोदी ने सुबह 7.30 बजे लाल किले पर झंडारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सश्सत्र बलों और दिल्ली पुलिस की टुकड़ियां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देती हैं, प्रधानमंत्री का भाषण, राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी जाती है. समारोह के अंत में तिरंगे वाले गुब्बारे आसमान में छोड़े जाते हैं.


स्वंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने वाले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे. उनकी बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि, जवाहर लाल नेहरू के नाम लगातार 17 साल झंडा फहराने का रिकॉर्ड है. आइए जानते हैं किन-किन प्रधानमंत्रियों ने 10 साल या उससे भी ज्यादा बार लाल किले पर फहराया तिरंगा-


जवाहर लाल नेहरू
जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे और 15 अगस्त, 1947 को उन्होंने पहली बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया था. वह 27 मई, 1964 तक करीब 18 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और 17 बार उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया. सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में सबसे ऊपर जवाहर लाल नेहरू का ही नाम है.


इंदिरा गांधी
सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों में इंदिरा गांधी दूसरे नंबर पर हैं. इंदिरा गांधी ने 16 बार ध्वजारोहण किया. वह जनवरी 1966 से मार्च, 1977 तक और फिर 14 जनवरी, 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 तक प्रधानमंत्री रहीं.


मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह लगातार 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे. 22 मई, 2004 से 26, 2014 तक अपने कार्यकाल के दौरान 10 बार उन्होंने तिरंगा झंडा फहराया.


नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल लगातार 10वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया और लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. वह मई, 2014 में पहली बार पीएम बने.


यह भी पढ़ें:
Dastan-E-Azadi: कैसे तय हुई भारत की आजादी की तारीख, जानिए पूरी कहानी