IND Vs AUS World Cup 2023 Final: गुजरात के अहमदाबाद में रविवार (19 नवंबर) को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की झड़ी लग गई है.
 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया प्रशंसकों की उम्मीद के मुताबिक ताबड़तोड़ रन नहीं बना सकी. 


बड़े दिग्गज बल्लेबाजों के आउट होने पर एक और बड़े बल्लेबाज केएल राहुल ने पारी को संभाला. इस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी की तस्वीर शेयर करते हुए चुटकी ली,  ''अथिया अगर आज केएल राहुल फेल हुआ तो सारे इंडियन फैन्स तुझे पनौती डिक्लेयर कर देंगे.''






भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने उस पर लिखा, ''ट्रस्ट जय शाह. अरे इंडिया वालों भरोसा करो फर्स्ट इनिंग से ही, स्क्रिप्ट के हिसाब से चला दिया तो डाउट हो जाएगा.''






एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''अब सिर्फ यही बल्लेबाज भारत को बचा सकते हैं.''






एक वीडियो क्लिप शेयर की गई, जिसमें एक शख्स टीवी पर परदा डालकर बैठा है और निराश मुद्रा में परदा उठाकर  टीवी स्क्रीन पर झांकता है. इसे कोहली के आउट होने के बाद भारतीय फैन्स की स्थिति के तौर पर पोस्ट किया गया.






एक यूजर ने दक्षिण भारतीय फिल्म का सीन साझा करते हुए लिखा, ''मुझे लगता है कि सूर्य कुमार यादव के लिए विश्व कप हीरो बनने का सबसे बड़ा मौका है, इसका उपयोग करें सूर्य भाई.''






एक यूजर ने लिखा कि भारतीय लोग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस से पूछ रहे हैं, ''भाई क्या कर रहा है तू.''






बता दें कि फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीएम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुरुआत अच्छी की लेकिन 47 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं शुभमन गिल केवल 4 रन ही बना सके. विराट कोहली भी हाफ सेंचुरी लगाकर आउट हो गए. श्रेयर अय्यर और रविंद्र जडेजा दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. केएल राहुल ने टिककर पारी को संभाला और 66 रनों का योगदान देकर आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी खेल रहे थे.


यह भी पढ़ें- स्टेडियम में नजर आया विराट कोहली का हमशक्ल, फैंस की लग गई भीड़, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान