भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ठंड के बीच 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते तापमान और नीचे गिरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी. वहीं, दूसरी ओर उत्तर भारत में अब शीत लहर का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. दिल्ली, यूपी, बिहार और हिमाचल प्रदेश में तापमान में भारी कमी आने की संभावना है.
बारिश की चेतावनीमौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान-निकोबार द्वीप के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. समुद्र किनारे रहने वाले मछुआरों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है. बारिश के चलते तापमान में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी.
दिल्ली का मौसम दिल्ली में आज से तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह के समय 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
यूपी में और बढ़ेगी ठंडउत्तर प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में पछुआ हवाओं के चलते तापमान में जो गिरावट शुरू हुई है, वो अगले 2–3 दिनों तक जारी रहने की संभावना है. इस अवधि में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे और ठंड बढ़ेगी.
आज सोमवार (24 नवंबर) को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं घना कोहरा देखने को मिलेगा जबकि पूर्वी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा. 25, 26 और 27 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अभी कोई एक्टिव मौसम तंत्र प्रभावी नहीं है. इसके बावजूद पछुआ और उत्तरी-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव इतना गहरा है कि वातावरण में शुष्कता और ठंडक तेजी से बढ़ रही है. दिन में कोहरा छंटने के बावजूद हल्की धुंध बनी रह सकती है.
बिहार का मौसम बिहार के सभी जिलों में सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. सुबह के समय 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को इस दौरान सावधान रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें
'क्या पता फिर से सिंध भारत में आ जाए...', रक्षा मंत्री राजनाथ के बयान ने पाकिस्तान की उड़ाई नींद