Ideas of India Highlights: 'एबीपी न्यूज 'आइडिया ऑफ इंडिया समिट' 2024 खत्म, थरूर-उमर अब्दुल्ला से लेकर करीना तक किसने क्या कहा?

Ideas of India Summit 2024 Highlights: आइडिया ऑफ इंडिया कार्यक्रम का शनिवार को दूसरा दिन है. आज ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन, सुप्रीम कोर्ट के वकील गोपाल शंकरनारायण ने हिस्सा लिया.

एबीपी लाइव Last Updated: 24 Feb 2024 09:17 PM

बैकग्राउंड

ABP Network Ideas Of India Highlights: एबीपी नेटवर्क के सालाना शिखर सम्मेलन आइडिया ऑफ इंडिया पिछले दो सालों की तरह इस साल भी आयोजित हुआ है. शनिवार (24 फरवरी) को...More

Ideas of India 2024: 'बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर गिरा देती है सरकार'

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जब नए गठबंधन बनते हैं, तो बीजेपी ईडी, आईटी और सीबीआई का उपयोग करके सरकार गिरा देती है. यदि इन एजेंसियो की जांच पर नजर डालें तो लगभग 97 फीसदी विपक्ष से संबंधित नेता हैं. अशोक चव्हाण को क्लीन चिट मिल गई. वह कांग्रेस पार्टी में 40 साल से थे. जिस व्यक्ति पर बीजेपी आदर्श घोटाले का आरोप लगा रही थी, वही व्यक्ति 24 घंटे के भीतर राज्यसभा उम्मीदवार बन जाता है."