Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) एक बार फिर अपने दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' (Ideas of India Summit 2023) का आयोजन करने जा रहा है. यह इस समिट का दूसरा एडिशन होगा, जोकि 24-25 फरवरी को मुंबई के ग्रैंड हयात में होना है. इसमें एक ही मंच पर तमाम मशहूर हस्तियां प्रासंगिक विषयों और मुद्दों पर अपने विचार रखेंगी. 


एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे ने कहा कि 2022 में एबीपी नेटवर्क के 'आइडियाज ऑफ इंडिया' का उद्घाटन संस्करण एक बड़ी सफलता साबित हुआ था. उन्होंने कहा कि एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम केवल एक शिखर सम्मेलन नहीं है. यह एक ऐसा मंच है जो बहुलवाद का प्रतिनिधित्व करता है और इसका विस्तार करता है. उन्होंने कहा कि 2023 शिखर सम्मेलन एक नया भारत बनाने के बारे में सोचता है और दुनिया तक पहुंचने की राह खोजता है. 


क्या होंगे इस शिखर सम्मेलन में सवाल 


एबीपी नेटवर्क का यह समिट ऐसे समय पर में होने जा रही है, जब दुनिया भू-राजनीतिक तनाव से गुजर रही है. भारत में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे वक्त में 'न्यू इंडिया: लुकिंग इनवर्ड, रीचिंग आउट' विषय पर एबीपी का यह समिट देश के कई सवालों का जवाब देगा. दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत इस समय इतिहास में कहां खड़ा है, महामारी के बाद के बदलाव, नई कॉर्पोरेट संस्कृति जैसे विषयों पर बात होगी. 


कौन-कौन होगा इस सम्मेलन में शामिल?


एबीपी नेटवर्क आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के दूसरे एडिशन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी अपने विचार साझा करेंगे. वहीं अभिनेत्री आशा पारेख और अभिनेता आयुष्मान खुराना सहित लेखक अमिताव घोष और देवदत्त पटनायक जैसी हस्तियां भी इसका हिस्सा होंगी. अमन और आशा पारेख के साथ-साथ आयुष्मान खुराना जैसे सोशल मैसेजिंग मूवी सुपरस्टार भी इसके माध्यम से अपना संदेश देंगे. 


ये भी पढ़ें: 


Post Budget Webinar: 'हमारी सरकार का बजट चुनौतियों के साथ नए युग के लिए काम करता...' पोस्ट-बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी