Ideas Of India 2023: एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का दूसरा एडिशन मुंबई में चल रहा है. दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन शुक्रवार (24 फरवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल इसमें शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल ने नए इंडिया के लिए अपना आइडिया बताया. केजरीवाल ने 2024 को लेकर भी अपना प्लान जाहिर किया.
केजरीवाल से जब 2024 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना नाम लिए पीएम मोदी को निशाना बनाने वाली राजनीतिक पार्टियों की रणनीति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, जब जनता पूछती है कि हम आपको वोट क्यों दें, तो दो जवाब होते हैं. एक जवाब होता है कि हम मोदी को हराना चाहते हैं, इसलिए हमें वोट दो. उन्होंने सवाल किया, क्या जनता आपको वोट देगी?
केजरीवाल ने बताया एजेंडाकेजरीवाल ने आगे कहा, दूसरा जवाब है, आप कहो कि मुझे वोट दो, मैं आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाऊंगा, आपके बच्चों को नौकरी दिलाऊंगा. आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा. मुझे वोट दो, क्योंकि अभी 8-8 घंटे बिजली जाती है, मैं 24 घंटे बिजली का इंतजाम कर दूंगा.
केजरीवाल ने कहा कि आप कहिए कि मुझे वोट दो, मैं आपके इलाके में पानी का इंतजाम करा दूंगा. जनता इसे वोट देगी या उसे देगी जो कहता है कि मुझे वोट दो मैं मोदी को हरा दूंगा.
केजरीवाल ने कहा, जाहिर है जनता उसे वोट देगी जो उनके परिवार की बात करता है, उनके सुख-दुख की बात करता है, न कि उसे, जो कहता है कि मुझे वोट दो, मैं मोदी को हराऊंगा.
2024 का बताया प्लानकेजरीवाल ने अगले लोकसभा चुनाव को लेकर अपना प्लान बताते हुए कहा कि 2024 में जनता हमसे सवाल करेगी तो हमें उन्हें एक एजेंडा देना है कि हम देश को इस तरह से तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे. जनता को महंगाई से छुटकारा दिलाना, देश को नंबर 1 बनाने का एजेंडा देना होगा. केजरीवाल ने बताया कि वह इस एजेंडे पर काम कर रहे हैं.
इस एजेंडे में विपक्ष के शामिल होने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि केवल विपक्ष ही नहीं देश की जनता के साथ मिलकर एजेंडा बनाना है. केजरीवाल ने शुक्रवार को ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात की थी. मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे के साथ जनता के मुद्दों पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें