Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' (Ideas of India Summit 2023) का मुंबई में आगाज हो गया है. ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस (Liz Truss) ने भाग लेते हुए मुंबई में होने की खुशी जाहिर की. लिज ट्रस ने कहा, "मैं पहली बार मुंबई शहर 90 के दशक में आयी थी और जब भी इस शहर में आना होता है मेरी उत्सुकता और बढ़ जाती है."


लिज ट्रस ने कहा, "मैं यहां जब भी आयी हूं मैंने अधिक ऊर्जा, उत्साह और गति देखी है. पिछले कुछ दिनों से मैं इस शहर में हूं और जी20 को लेकर चल रही तैयारियां देखकर बहुत खुश हूं." ब्रिटेन की पूर्व पीएम ने भारत की तारीफ करते हुए इसे दुनिया में उभरती हुई ताकत बताया. लिज ट्रस ने कहा कि भारत दुनिया को दिशा दे सकता है. इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर बात करते हुए कहा, भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में दुनिया की बड़ी ताकत है. दुनिया भारत की आवाज सुनती है.


आजाद लोकतंत्र जो तेजी से आगे बढ़ रहा है... - लिज ट्रस


लिज ने आगे कहा, हम अपने भविष्य के लिए सबसे बड़ी उम्मीद भारत में देखते हैं. वो एक आजाद लोकतंत्र जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक ऐसा देश, जहां स्वतंत्र भाषण और काम करने की क्षमता में हर समय सुधार हो रहा है.


छात्र राजनीति में सक्रिय थीं लिज ट्रस


26 जुलाई 1975 को जन्मी लिज़ ट्रस का पूरा नाम, मैरी एलिजाबेथ ट्रस है. इनका जन्म ऑक्सफोर्ड में हुआ था. उसका संसदीय क्षेत्र दक्षिण पश्चिम नॉरफ़ॉक है. लिज 1996 में ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएट हुई हैं. उन्होंने फिलॉसॉफी, राजनीति और इकोनॉमिक्स का अध्ययन किया है. अपने विश्वविद्यालय के दिनों के दौरान, लिज ट्रस छात्र राजनीति में सक्रिय थीं.


यह भी पढ़ें.


Ideas of India Summit 2023 Live: स्‍टील से लेकर टेक्‍नोलॉजी तक छाई हुई हैं भारतीय कंपनियां, यूके में इंडियन इन्‍वेस्‍टमेंट नंबर दो पर: पूर्व ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस