Meghalaya-Nagaland Election 2023: मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (24 फरवरी) को पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों में प्रचार करेंगे. मेघालय बीजेपी के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी (Ernest Mawrie) ने कहा कि मोदी शिलांग में रोड शो (Roadshow) में भाग लेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 



पीएम सुबह 10 बजे दीमापुर में विशाल रैली करेंगे तो वहीं 12 बजे शिलांग में पीएम रोड शो करेंगे जबकि 2 बजे पीएम तूरा में कोर्नाड संगमा के गढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. नगालैंड बीजेपी के प्रवक्ता सप्रालू न्येखा (Sapralu Nyekha) ने कहा कि प्रधानमंत्री नागालैंड के वाणिज्यिक शहर दीमापुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.


शनिवार शाम 4 बजे समाप्त होगा चुनाव प्रचार


मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार का प्रचार मोदी का पहला और आखिरी होगा जहां चुनाव प्रचार शनिवार को शाम 4 बजे समाप्त होगा. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया था जहां 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे.


बीजेपी ने मेघालय की सभी 60 विधानसभा सीटों पर...


एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) और बीजेपी ने नागालैंड में 2018 का चुनाव 40:20 सीटों के बंटवारे के फॉमूर्ले के साथ लड़ा था और गठबंधन के सहयोगियों ने पिछले साल जुलाई में इसी समझ के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया था. बीजेपी ने मेघालय की सभी 60 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने त्रिपुरा में 55 सीटों पर चुनाव लड़ा था और अपने सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (Indigenous Peoples Front of Tripura) को पांच सीटें आवंटित की थीं. पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में मतगणना दो मार्च (2nd March) को होगी.


यह भी पढ़ें.


Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन से बाहर निकले रूस', संयुक्त राष्ट्र में जंग के खिलाफ प्रस्ताव पास, भारत वोटिंग से रहा दूर