UP Assembly Elections 2022, Amit Shah Hardoi Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर आज यानी मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) यूपी के हरदोई पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कश्मीर (Kashmir) को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

  
हरदोई में गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक विचार लेकर निकली कि कश्मीर हमारा है. हमारे प्रथम अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए बलिदान दिया और हम नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है."


हमारा कश्मीर हमारे हाथ में है- अमित शाह


उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा, "जब कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का मामला आया, तो समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), कांग्रेस ( Congress) सारे लामबंद हो गए कि 370 नहीं हटाना चाहिए. ये लोग देखते रह गए और मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया." उन्होंने कहा, "आज भारत माता का मुकुट मणि हमारा कश्मीर हमारे हाथ में है और हमेशा के लिए भारत के साथ जुड़ गया है." 


अमित शाह का विपक्षी दलों पर हमला


अमित शाह ने कहा, "चुनाव जब आता है, तो कांग्रेस, सपा, बसपा सबको बाबा साहेब आंबेडकर याद आ जाते हैं, मगर कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनका सम्मान करने का काम अगर किसी ने किया है, तो वो केवल भारतीय जनता पार्टी (BJP) है. 


गृह मंत्री ने आगे कहा 14 अप्रैल को डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती को राष्ट्रीय समरसता दिवस के रूप में मनाने का फैसला बीजेपी ने किया. 26 नवंबर को संविधान दिवस भारतीय जनता पार्टी ने दिया. महू में उनका शिक्षा स्मारक बीजेपी ने बनाया. लंदन में स्मारक मोदी जी ने बनवाया. नागपुर में दीक्षा भूमि भारतीय जनता पार्टी ने बनाई. दिल्ली में महापरिनिर्वाण स्थल मोदी जी ने बनाया."