Fit Freedom India Rider Bike Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज ‘फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, "75 बाइक पर 120 राइडर जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं, 75 दिन के भ्रमण के लिए निकलेंगे और 6 अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं सहित 34 राज्य को छुएंगे."


शाह ने कहा, “यह रैली 250 से ज़्यादा ज़िलों का भ्रमण करेगी. ये रैली 75 दिनों में 18,000 किलोमीटर का सफर करके देश के 75 महत्वपूर्ण स्थान पर आज़ादी के अमृत महोत्सव का प्रचार करेगी और वापस दिल्ली लौटेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के अमृत मोहोत्सव को बहुआयामी बनाया है. इसके इतने दूरगामी परिणाम आएंगे ये किसी को पता नहीं था."


पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाया
अमित शाह का कहना है कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाया है. युवा पीढ़ी को देश की आजादी के इतिहास से परिचित कराना और नई पीढ़ी के मन में देश भावना का भाव जागृत करना काफी सराहनीय है.



देशभक्ति का ज्वार आज से पहले नहीं देखा
अमित शाह ने कहा, 'पूरे देश में एक ही भाव से 75 साल में जो भी सिद्धियां हासिल की उसका गौरव है. देश जब आजादी की शताब्दी मनाएगा तो आजादी के अमृतकाल में लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा. मैंने आजादी के 25 साल भी देखे हैं और 50 साल भी देखे हैं और अब 75 साल भी देख लिए, लेकिन इतना ज्यादा देशभक्ति का ज्वार मैंने आज से पहले नहीं देखा. हर घर में, गाड़ी में तिरंगा लहराया थाय ये लोगों का राष्ट्र प्रेम दिखाता है.”


गुलामी के प्रतीक का नाम बदलकर किया गयाकर्तव्य पथ
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कल ही पीएम मोदी जी ने गुलामी के प्रतीक का नाम बदलकर कर्तव्य पथ का लोकार्पण किया है. इसी के साथ ये पथ हर नागरिकता के कर्तव्य की याद दिलाएगा. नए भारत का निर्माण 130 करोड़ नागरिकों के कर्तव्य पालन से होगा. अधिकार कर्तव्य के साथ ही हो सकता है. जब कोई कर्तव्य निभाएगा तो वो दूसरे के अधिकारों का भी निर्वहन करेगा. मोदी सरकार के 8 साल में देश की अर्थव्यवस्था 11वीं अर्थव्यस्था से 5वीं अर्थव्यस्था बन गई है जो बेहद प्रशंसनीय है."


ये भी पढ़ें


Defence News: दुश्मन को ढूंढ़कर तबाह करेगी भारत की मिसाइल QRSAM, जानिए इस अचूक हथियार की खासियत


लोक सेवक का भ्रष्टाचार राज्य और समाज के खिलाफ एक अपराध- सुप्रीम कोर्ट