Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के नव निर्वाचित सुखविंदर सिंह सुक्खू कल यानी रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले वे शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने सीएम आवास पहुंचे. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया. मुलाकात के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि ये एक शिष्टाचार भेंट है, ये मेरे आवास पर आए हैं. जो कुछ दिनों के बाद इनका आवास होने वाला है. कुल मिलाकर हम सब का एक लक्ष्य है कि हम हिमाचल के लोगों की सेवा कर सकें, हम मिलकर करेंगे.

हिमाचल प्रदेश के मनोनीत CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने के बाद हिमाचल के पूर्व CM जयराम ठाकुर ने कहा, "बहुत-बहुत बधाई इन्हें. मेरी ये कामना है कि आप अपने कार्यकाल में सफल हों. सबका एक लक्ष्य है कि हिमाचल का विकास हो. हिमाचल एक ऐसा प्रदेश है जो देवभूमि के नाम से जाना जाता है. यहां की राजनीति बहुत सिद्धांत के साथ होती है और हमने की भी है."

जयराम ठाकुर से मुलाकात के बाद बोले सुक्खू-हम उनकी मदद लेंगे

वहीं पूर्व सीएम से मुलाकात के बाद भावी मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, जो चुनौतियां जयराम ठाकुर जी ने हमारे लिए छोड़ी हैं, हम उन्हें पूरा करेंगे. हम उनके सुझाव और अनुभव की भी मदद लेंगे. इनके अच्छे सुझाव को सरकार में सम्मिलत करेंगे. इसके साथ ही सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं था. ये भाजपा ने बनाया था. मुख्यमंत्री ने कई बार कहा था कि इनका दूल्हा कौन है?

रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनका शपथग्रहण समारोह कल 11 बजे होगा. शपथग्रहण कांंग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. हिमाचल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सुखविंदर के नए सीएम बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. सुक्खू ने गांधी परिवार को धन्यवाद दिया है.

यह भी पढ़ें: Himachal Government Formation: सुखविंदर सुक्खू और कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा किया पेश