Mallikarjun Kharge In Gulbarga: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने गृह नगर गुलबर्गा पहुंचे खरगे ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं से राज्य में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए एकजुटता के साथ काम करने का आग्रह किया. कर्नाटक में अप्रैल-मई 2023 तक चुनाव होना है.


खरगे ने कहा, हमने 10 सूत्री कार्यक्रम देकर हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की है. हम वहां अच्छे बहुमत से जीते हैं. कल वहां शपथ ग्रहण समारोह है. यही कारण है कि मैं अपने वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के लिए बाहर गया था .


गुलबर्गा  में जनसभा को संबोधित किया


कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने गृह नगर गुलबर्गा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सभी से चर्चा के बाद कल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का फैसला किया गया है. खरगे ने कहा कि यह (हिमाचल प्रदेश) जीत कर्नाटक में भी दोहराई जानी चाहिए, सभी को हाथ मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए. मैं यहां कांग्रेस की सरकार चाहता हूं."


ऐसी खबरें हैं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीट में से 40 सीट पर जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी से सत्ता हासिल की. हिमाचल में मतदान 12 नवंबर को हुआ था और नतीजे गुरुवार ( 8 दिसंबर) को घोषित किए गए .


कई वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति 


AICC के अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे पहली बार गुलबर्गा आए थे. मल्लिकार्जुन खरगे का जोरदार स्वागत भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया. शोभायात्रा में एआईसीसी महासचिव केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और विपक्ष के नेता हरिप्रसाद बीके सहित अनेक लोग उपस्थित थे. इस पर उन लोगों ने कहा कि, गुलबर्गा में कल्याण क्रांति का समावेश हुआ. कई घंटों से हजारों समर्थकों ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष का इंतजार किया.


सूरजवाला ने किया ट्वीट


कांग्रेस के तरफ से राज्यसभा के सांसद ने यात्रा के दौरान मौजूद रहे. उन्होंने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, गुलबर्गा, कर्नाटक की पवित्र धरती ने परिवर्तन का बिगुल बजा दिया है. आज कल्याण कर्नाटक रैली, गुलबर्गा में उमड़ा जनसमूह निर्णायक बदलाव का संकेत है. आदरणीय मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में चल रहा ये जलूस एक नया इतिहास लिखने का सूचक है.



ये भी पढ़ें:Mallikarjun Kharge: 1948 में दंगाइयों ने मल्लिकार्जुन खरगे के घर में लगा दी थी आग, मां समेत परिवार के कई सदस्य जल गए थे जिंदा